MENU

वाराणसी व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने कफन ओढ़कर जीएसटी का किया विरोध



 12/Dec/22

वाराणसी व्यापार  मंडल के तत्वाधान में आज दिनांक 12 दिसम्‍बर को जीएसटी  विभाग ऑफिस चेतगंज पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में एक विशाल धरने का आयोजन किया गया। आज पूरे प्रदेश में जीएसटी विभाग द्वारा ताबड़तोड़  छापेमारी एवं सर्वे से व्यापारी वर्ग दहशत में हैं। जीएसटी के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का शोषण एवं उत्पीड़न चरम पर है, संपूर्ण प्रदेश के सभी छोटे एवं बड़े नगरों एवं कस्बों में जीएसटी अधिकारियों द्वारा असंगत और अव्यावहारिक रूप से छापेमारी, कार्रवाई एवं सर्वे को वाराणसी व्यापार मंडल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। शासन की मंशा प्रदेश में नए पंजीकृत व्यापारियों को प्रेरित करने की होनी चाहिए ना कि उनको आतंकित करने की विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार SIB व अन्य एजेंसियों द्वारा किसी व्यापारी की  शिकायत मिलने पर उसकी जांच का आदेश दिए जा सकते हैं जोकि स्थानीय व्यापारी संगठन को साथ में लेकर उस व्यापारी की जांच की जाए जबकि शासन से कोई भी सर्वे का कोई भी आदेश सर्वे या जांच का कोई आदेश ना सरकार के तरफ से विभाग को नहीं है परंतु विभागीय अधिकारियों द्वारा उसकी आड़ में जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में व्यापारियों के मध्य आतंक एवं भय का माहौल उत्पन्न किया,  जो व्यापारियों एवं दुकानदारों को  प्रताड़ित कर प्रदेश सरकार के खिलाफ करने का षड्यंत्र दिखाई दे रहा है सीएम योगी से मांग है की मंत्री स्तर की कमेटी गठित करके जांच  कराई जाए व्यापारियों से दहशत एवं भय का माहौल खत्म हो। स्थानीय स्तर पर अधिकारी एवं व्यापारी संवाद स्थापित किया जाए अगर जीएसटी अधिकारी अपनी कार्य पद्धति में बदलाव नहीं लाते हैं तो इससे भी ज्यादा गंभीर व्यापारिक आंदोलन करने के लिए व्यापारी वर्ग एवं दुकानदार बाध्य हो जाएंगे।

इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी गण मौजूद थे जिसमें प्रमुख रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, वाराणसी व्यापार मंडल महामंत्री कविंद्र जायसवाल, वाराणसी युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता, मीडिया अध्यक्ष दीप्तिमान देव गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, विकास गुप्ता, जितेन चौधरी, प्रिंस गुप्ता, शरद गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी, पूर्वांचल अध्यक्षा चांदनी श्रीवास्तव, जयप्रकाश जी, आनंद प्रकाश पटेल, उपभोक्ता मंच अध्यक्ष राजीव वर्मा, अरविंद जायसवाल, चंचल सिंह, सत्य प्रकाश जायसवाल, असद अरफइन, एसएस बहाल, सहीद कुरैशी, नवीन गुप्ता, रोशन जायसवाल, बबलू गुप्ता, ज्ञानेश्वर जायसवाल, सचिन सिंह, सितलाल आनंद, पवन गुप्ता, सबीर खान, जसीम खान, महामंत्री प्रिया अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुड़िया केसरी, उपाध्यक्ष आशा गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5282


सबरंग