MENU

सनबीम अन्नपूर्णा के वार्षिकोत्सव "आह्वान" में 500 छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा



 11/Dec/22

सनबीम षिक्षण समूह के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से जगमगा उठा प्रांगण’

प्रतिष्ठित सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा के वार्षिकोत्सव ‘आह्वान’ का शुभारम्भ दिनांक 11 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को हुआ। इसमें लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के रंगारंग कार्यक्रम एवं मंच-प्रस्तुति से अभिभावकों एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों को रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक,  उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन एवं विशिष्ट अतिथि वाराणसी महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल जी के कर-कमलों द्वारा संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। सर्वप्रथम फ्लूट बैण्ड के प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों के द्वारा सनबीम शिक्षण समूह के सम्मानित सदस्यों एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया गया। 

उद्घाटन एवं अभिनन्दन कार्यक्रम के पश्चात् सनबीम अन्नपूर्णा की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता जायसवाल, शिक्षक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस सृष्टि श्रीवास्तव, विद्यार्थी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए जिवाया सिंह, अंशिका सिंह श्रेयांस गोयल तथा अभिभावक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमती प्रजन्मा सिंह ने विद्यालय की उन्नति का लेखा-जोखा ‘वार्षिक प्रतिवेदन’ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के मेधावी विजेताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर सनबीम अन्नपूर्णा के छात्रों द्वारा साज और आवाज आकेस्ट्रा की प्रस्तुति दी गई जिसमें छात्रों के द्वारा ‘राग-रागेश्वरी'‘दीवारें ऊँची है गलियाँ है तंग‘अभी आगाज है तेरा बहुत कुछ सीखना है'‘तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे’ सुमधुर गीतों की प्रस्तुति के साथ ही महान संगीतकारों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात् अभिव्यक्ति-भरतनाट्यम् में गंगा मिश्राए आद्या सिंहए दिविशा अग्रहरी एवं स्वेच्छा पाण्डेय तथा अन्य छात्रों ने अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस अवसर पर अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने एस.डी.जी. के विषय में अपना वक्तव्य दिया तथा छात्रों का उत्साहवर्धन किया। जेम्स ऑफ सनबीम के माध्यम से सनबीम ग्रुप के प्रगति में अभूतपूर्व योगदान देनेवाले पुरातन व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त ‘होप, जीरो हंगर, हिप-हॉप, रैम्पवॉक, फ्रीडम फ्रॉम स्ट्रींग कठपुतली नृत्य में रिद्धवी जायसवालए रिथ्या जायसवालए आद्या सिंहए अवनि गुप्ताए समर्थ जायसवाल तथा अन्य छात्रों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 

इस अवसर पर मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक के द्वारा कार्यक्रम की उत्कृष्टता एवं सफलता के लिए अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्रों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। तत्पश्चात् सदानीरा जेन्डर इक्वालिटी में अदित्री जायसवालए अनन्त कुमार गुप्ताए अर्थ कुमार तथा अन्य छात्रों ने अपने अभिनय के द्वारा नारी शक्ति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मध्य में 17 सतत् विकास से संबंधित आगामी शैक्षणिक वर्ष के विद्यालय कैलेंडर का लोकार्पण सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष माननीय डॉ0 दीपक मधोक तथा निदेशिका श्रीमती भारती मधोक के कर-कमलों द्वारा किया गया। वाइब्रेन्ट रॉक स्टार, क्लाइमेट ऐक्शन में मान्याए शैर्य सिंहए खुशीए हर्षित तथा अन्य छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। काशी-दर्शन के अन्तर्गत छात्रों के द्वारा काशी की प्राचीन परंपरा, सभ्यता एवं संस्कृति से दर्शकों को अवगत कराया गया। चेन्ज दी वर्ल्ड में छात्रों के द्वारा विश्व में शांति और समृद्धि की परिकल्पना प्रस्तुत की गई। 

कार्यक्रम-समापन के अवसर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, मानद निदेशक महोदय श्री हर्ष मधोक तथा डीन श्री आदित्य चौधरी ने‘आह्वान’ में निहित 17 सतत् विकास लक्ष्यों पर अपना विचार व्यक्त किया तथा अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम-समापन हुआ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8892


सबरंग