MENU

एसडीएम राजातालाब के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमणकारियों से खाली कराई गई ज़मीन



 09/Dec/22

उपजिलाधिकारी राजातालाब गिरीश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम भटसार, परगना कसवार राजा, थाना जंसा जिला वाराणसी में सन् 1990 ई. में कृषि आवंटन आराजी नं० 134013411781 में कुल 18 व्यक्तियों को हुआ था। संयुक्त राजस्व टीम तहलील राजातालाब के द्वारा, थाना जंसा पुलिस बल के सहयोग से मौके पर अवैध अतिक्रमणकारियों से आवंटियों की भूमि को खाली कराया गया। मौके पर कुल 18 व्यक्तियों को राजस्व निरीक्षक शिवशंकर चौबे व उमाशंकर सिंह एवं राजस्व लेखपाल रामसाहब सिंह, अरविन्द पाल, प्रदीप खरवार व मो. असलम के द्वारा उचित कब्जा दिया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4408


सबरंग