सचिव खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड सरकार हिमानी पाण्डेय के नेतृत्व में अपनी 05 सदस्यीय टीम सतीश चन्द्र चौधरी (आईएएस) एडिश्नल सेक्रेटरी, दीपक कुमार ज्वाइण्ट सेक्रेटरी, लालू प्रसाद कुशवाहा अण्डर सेक्रेटरी आदि के साथ जनपद के जन वितरण प्रणाली के अन्तर्गत दुकानों की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया गया। इसके अन्तर्गत जनपद की 02 नगरीय एवं 02 ग्रामीण क्षेत्रों की उचित दर दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट प्रखण्ड में स्थित अन्नापूर्ति मशीन का भी अवलोकन किया गया तथा पहडिया मण्डी स्थित धान क्रय केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के अन्तर्गत एफसीआई गोदाम मण्डुवाडीह का भी निरीक्षण भी किया गया। इसके अन्तर्गत जनपद में चल रहे जन वितरण प्रणाली की सुचारू व्यवस्था का अवलोकन करके सिंगल स्टेज व्यवस्था के अन्तर्गत जो बारिकियां विद्यमान है उसका अवलोकन किया गया तथा ई-पॉस मशीन के क्रिया-कलापों और उसकी क्षमता की जांच-पड़ताल की गयी तथा जन वितरण प्रणाली और सुव्यवस्थित उचित दर दुकानों की व्यवस्था को देख कर मौके पर सराहना की गई।