8 से 10 दिसम्बर तक होगा सीबीएसई टेबल टेनिस क्लस्टर फाईव टूर्नामेंट
सीबीएसई टेबल टेनिस क्लस्टर फाईव टूर्नामेंट का आयोजन राजा तालाब स्थित आरएस वर्ल्ड स्कूल में किया गया है। आठ से दस दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के 26 जिलों के 52 विद्यालयों से तीन सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के कुंभ में 52 बालक-बालिका की टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट को भव्य बनाने के लिए विद्यालय की तरफ से तैयारियां पूर्ण को चुकी हैं।
यह बातें बुधवार को आरएस वर्ल्ड स्कूल के वाईस चेयरमैन आयुष जायसवाल ने नगर के भेलूपुर स्थित विद्यालय के सिटी आफिस परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताई। प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट की सफलता व निष्पक्षता के लिए प्रतिभावान बालक-बालिका खिलाड़ियों की विभिन्न टीमों के साथ 52 कोच और 52 मैनेजर भी भाग लेंगे। बताया कि आठ दिसंबर को दोपहर दो बजे से विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय सीबीएसई टेबल टेनिस क्लस्टर फाईव टूर्नामेंट 2022-23 का उद्घाटन होगा। वाईस चेयरमैन ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले सभी बालक/बालिका खिलाडियों के आवास, भोजन, आवागमन आदि सुविधाओं की भी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभाओं को एक प्रतिष्ठित मंच प्रदान करना है, जिससे होनहार खिलाड़ी अपने विद्यालय परिवार के साथ ही अपने जिले व देश का मान बढ़ा सके। खेल की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा खेल खिलाड़ियों को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता है तथा विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। प्रेसवार्ता के दौरान विद्यालय परिवार मौजूद रहा।