MENU

महापौर नगर निगम का नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कलेक्ट्रेट में होगा*



 07/Dec/22

वाराणसी के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामांकन स्थल, मतदान पार्टी प्रस्थान एवं मतगणना स्थल के संबंध में बताया कि महापौर नगर निगम का नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कलेक्ट्रेट में होगा, जबकि मतगणना उत्तर प्रदेश राज्य भंडारगार निगम के गोदाम पहड़िया मंडी में होगा।

पार्षद नगर निगम के नामांकन के संबंध में उन्होंने बताया कि वरुणा पार जोन का नामांकन कार्यालय जोन वरुणापार नदेसर, मतदान पार्टी कृषि उत्पादन मंडी समिति पहाड़िया से प्रस्थान करेगी, कोतवाली जोन का नामांकन टाउन हॉल मैदागिन मतदान पार्टी कृषि उत्पादन मंडी समिति पहाड़िया से प्रस्थान करेगी। आदमपुर जोन के पार्षद पद का नामांकन जोन कार्यालय आदमपुर कज्जाकपुरा, दशाश्वमेध जोन का नामांकन जोन कार्यालय, दशाश्वमेध बेनियाबाग तथा भेलूपुर जोन का नामांकन जोन कार्यालय भेलूपुर दुर्गा कुंड में होगा। इन तीनों जोनों की मतदान पार्टी पुलिस लाइन से रवाना होगी। इन सभी का मतगणना पहाड़िया मंडी में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत गंगापुर के अध्यक्ष एवं सदस्य का नामांकन तहसील राजातालाब में होगा और यहीं से मतदान पार्टियां भी रवाना की जाएंगी। मतगणना भी तहसील राजातालाब में ही होगा।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1368


सबरंग