MENU

भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में 11 से 22 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में होगी पदयात्रा : अजय राय, पूर्व मंत्री



 07/Dec/22

आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसको सम्बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा की राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को अभूतपूर्व ऐतिहासिक सफलता मिल रही है। राष्ट्रीय एकता अखण्डता शांति सदभाव प्रेम भाईचारा और राष्ट्रीयता की प्रबल भावना जगाने बढ़ाने तथा समस्त भारतवासियों को धर्म पंथ क्षेत्र भाषा सम्प्रदाय समुदाय एवं जाति-वर्ग गत संकीर्णताओं से ऊपर उठकर संगठित होने जुड़ने व जोड़ने के व्यापक उद्देश्यों को लेकर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का विशाल कार्यक्रम हर दृष्टि से राष्ट्रीय हित में अभूतपूर्व ऐतिहासिक साहसिक एवं सम-सामयिक महा जन सम्पर्क अभियान है। यह राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों का जनता से सीधे सम्पर्क संवाद तथा देश को जानने समझने और समझाने का प्रभावशाली जीवंत व सतत् सशक्त माध्यम भी है। भारत को राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक भौगोलिक और भावनात्मक रूप से एकजुट मजबूत गतिशील एवं मे विकसित महाशक्ति बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाने में आयन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की सुस्पष्ट दिशा व दृष्टि से कांग्रेस की सुसंगठित सुविचारित एवं सुनियोजित दूरदर्शिता को दर्शाती भारत जोड़ो यात्रा को शुरुआत से ही मिल रहे अपार जन समर्थन सक्रिय सहभागिता तथा व्यापक जनाधार को देखते हुए आशा अपेक्षा से अधिक असरकारी एवं सफल साबित होना सुनिश्चित है। भारत जोड़ो यात्रा से देश में सकारात्मक रचनात्मक एवं सृजनात्मक वातावरण का निर्माण व विकास होना तय है। उसी कड़ी आगामी जनवरी के पहले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा आ रही जिसके स्वागत के लिए पूरा उत्तर प्रदेश तैयार है। भारत जोड़ो यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए लोगो को जोड़ने के लिए व जनविरोधी सरकार के नीतियों के खिलाफ आमजनमानस को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय महासचिवश्रीमती प्रियंका गाँधी जी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के तहत प्रादेशिक यात्रा की जाएगी जो प्रयागराज प्रान्त में संगम की नगरी प्रयागराज से शुरू होते हुए कौशाम्बी, प्रतापगढ़, अमेठी सुल्तानपुर, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौली, गाजीपुर होते हुए बाबा विश्वनाथ जी की नगरी वाराणसी में समापन होगा। पूरे यात्रा में 200 राज्य यात्री बनाये गए हैं जो प्रत्येक जनपद में यात्रा में लगातर रहेंगे। साथ जिस जनपद में यात्रा जाएगी वहां कांग्रेसजन बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होंगे। आज देश में पिछले 45 सालों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है, पढ़े-लिखे नौजवान रोज़गार की तलाश में भटक रहे हैं, निराशा की गिरफ़्त में हैं। हमारा कर्तव्य भी है और आज समय की मांग भी है कि हम अपने युवाओं की रीढ़ मज़बूत करें, उन्हें सकारात्मकता की तरफ लेकर आएं यही यात्रा की प्राथमिकता है। भारत जोड़ो यात्रा का मकसद भी यही है कि हम बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं, मजदूर, गरीब, किसान और आदिवासियों सबकी बात सुन सकें, उनकी समस्याओं का समाधान निकाल सकें भारत जोड़ो यात्रा प्रादेशिक यात्रा उत्तर प्रदेश में ऐतेहासिक स्वरूप लेगा हम कांग्रेसजन 11 दिसम्बर को प्रयागराज संगम स्नान के साथ मनकामेश्वर मन्दिर में दर्शन पूजन कर यात्रा की शुरुवात करेंगे यात्रा विभिन्न जनपदों से होते हुए 22 दिसम्बर को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचेगी। वाराणसी यात्रा के समापन वाले दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे जी यात्रा में शामिल होंगे यहां सारनाथ महाबोधि मंदिर से यात्रा आरंभ होते हुए पांडेयपुर, हुकुलगंज, लहुराबीर, मैदागिन, से सीधे बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करते हुए जंगमबाड़ी अस्सी लंका होते हुए सन्त रविदास जी की मन्दिर पर यात्रा समाप्त होगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1633


सबरंग