20 नवंबर से 9 दिसंबर 2022 तक केरल में आयोजित स्मॉल बोर राइफल शूटिंग के 65वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन में 50 मीटर शूटिंग रेंज पर आयोजित .22 बोर पीप साइट स्टैंडर्ड राइफल की प्रोन पोजीशन प्रतियोगिता में वाराणसी जिला राइफल क्लब के शूटर शशांक त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 621.6 अंक प्राप्त कर व्यक्तिगत स्पर्धा का गोल्ड मेडल अर्जित किया। साथ ही सिविलियन टीम स्पर्धा में उत्तर प्रदेश को सिल्वर मेडल दिलाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया। उत्तर प्रदेश की सिविलियन स्पर्धा में शशांक त्रिपाठी के साथ वाराणसी के सूर्य दीप सिंह व आगरा के समीर डागर में अच्छा प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल प्राप्त करने में सहभागिता किया। राजस्थान की टीम को गोल्ड मेडल वह महाराष्ट्र की टीम को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। जिला राइफल क्लब वाराणसी के निशानेबाज शशांक त्रिपाठी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो मेडल प्राप्त किए व्यक्तिगत गोल्ड और टीम सिल्वर मेडल व सूर्यदेव सिंह ने टीम सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले व प्रदेश को गौरवान्वित किया। पूर्व में भी शशांक त्रिपाठी 300 मीटर राइफल की बिगबोर स्पर्धा में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं ।