MENU

डॉ. विवेक राज द्वारा क्रय की गई जमीन पर न्यायालय ने लगाया स्टे



 06/Dec/22

भोजूबीर स्थित हर्षवर्धन हास्पिटल के निर्देशक डॉ विवेक राज द्वारा धोखाधड़ी से क्रय की गई जमीन पर स्टे लग गया है। यह स्टे कैमूर भभुआ (बिहार) निवासी वादी रमेश कुमार ने अपने अधिवक्ता सौरभ कुमार गुप्ता व रवि तिवारी के जरिए सिविल जज (जू. डि.) शहर की अदालत में दाखिल किया था। अदालत ने प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए प्रतिवादी को अग्रिम नियत तिथि तक निषेधित किया जाता है कि वे विवादित जायदाद - आराजी नंबर - 49 / 5 जिसका परिवर्तित नंबर 49 / 3 रकबा 6120 वर्गफीट स्थित मौजा लालपुर, मीरापुर, बसही, परगना शिवपुर तहसील सदर जिला वाराणसी है। जिसकी चौहद्दी पूरब सरकारी गली, पश्चिम जुज भाग आराजी (शिवमूत) वर्तमान में रेनू सिन्हा द्वारा क्रय किया गया है, उत्तर सरकारी रास्ता व दक्षिण जमीन दीगर शख्स, से वादीगण को विधि - विरुद्ध तरीके से बेदखल न करें न संपत्ति पर कब्जा दखल करें और न जमीन में किसी प्रकार का कोई खोज व नव निर्माण करे तथा यथास्थिति बनाये रखने का आदेश पारित हुआ।

आवेदक रमेश कुमार ने न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिविजन) शहर वाराणसी की अदालत में अपने अधिवक्ता सौरभ कुमार गुप्ता व रवि तिवारी के माध्यम से प्रार्थनापत्र दाखिल किया था। आरोप है कि प्रतिवादी वादग्रस्त सम्पत्ति मे एक असम्बध्द व्यक्ति हैं, प्रतिवादी एक दबंग व धन से मजबूत होने के कारण वादीगण को अपने स्वामित्व वाले संपत्ति से बेदखल करने की धमकी दे रहा है, वादीगढण के द्वारा इंकार किए जाने पर प्रतिवादी डॉक्टर विवेक राज ने अपने गुंडई व दबंगई के बल पर वादीगण के स्वामित्व वाली भूमि पर कब्जा करने के फिराक में पड़ा हुआ है। 3 दिसंबर 2022 को प्रतिवादी अपने साथ कुछ अवांछनीय साथियों के साथ वादग्रस्त संपत्ति पर चढ़ आया वादीगण के विरोध व आसपास के लोगों के आ जाने के कारण प्रतिवादी अपने अवैधानिक कार्य में सफल नहीं हो पाया, लेकिन यह धमकी देकर चला गया कि वादीगण को वादग्रस्त संपत्ति से बेदखल करके ही रहेंगे। तब जाकर वादीगण को वर्तमान वाद दाखिल करने की आवश्यकता पड़ी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4848


सबरंग