MENU

लिटिल फ्लावर हाउस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, ककरमत्ता का कामर्स कार्निवाल-2022 का समारोह हुआ संमपन



 03/Dec/22

लिटिल फ्लावर हाउस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, ककरमत्ता वाराणसी में चल रहे तीन दिवसीय

कामर्स कार्निवाल-2022 का समापन समारोह आज दिनांक 03.12.2022 को पुरस्कार वितरण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो.एस.के. सिंह (एग्रीकल्चर फैकल्टी, डिपाटमेंट ऑफ एग्रोनामी, यू.पी. कॉलेज) एवं विशिष्ट अतिथि डा. एस. बी. सिंह (सी.वी.एम.ओ प्रयागराज) के कर कमलों द्वारा पुरष्कार वितरण हुआ।

इसके पूर्व में कार्निवाल का दुसरा दिन पूरी तरह से शैक्षिक गतिविधियों के लिए समर्पित रहा,

जिसमें मुख्य रूप से छात्रों ने ’’पावर प्वाइंट’’ प्रजेटेशन, क्विज, व्यापार खेल, लघु नाटकवाद-विवाद आदि में भाग लिया एवं प्रथम स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा की।

तीसरा एवं अंतिम दिन मुख्य रूप से कक्षा 6-9 के छात्रो ने क्विज के अंतिम चरण में भाग लियाकक्षा 11-12 कामर्स के छात्राओं ने व्यापार क्विज के अंतिम चरण में भाग लिया।

दूसरे एवं तीसरे दिन विभिन्न प्रकार की संस्कृतिक गतिविधियाँ भी हुई; जिसमें मुख्य रूप से

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गायन तथा विभिन्न प्रदेशों पर आधारित लोक नृत्य रहा, वही अन्य प्रतिभागी विद्यालयों के छात्रों ने भी सुंदर प्रस्तुति की। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र-छात्राओं द्वारा ’’फैशन शो’’ की प्रस्तुति रही।

इस समारोह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यालयों का विवरण निम्न प्रकार से रहा।

SR. NO.

EVENT

STUDENTS NAME

PRIZE

SCHOOL NAME

CLASS VI

  1.  

HISTORICAL IMPORTANCE OF UTTRAKHAND

ANIL GUPTA

GARIMA SINGH

GARIMA SINGH

VISHAL & ANISH

1ST (GOLD MEDAL )

2ND  (SILVER MEDAL )

LITTLE FLOWER HOUSE KAKARMATTA

  1.  

GEOGRAPHICAL STATUS OF UTTRAKHAND

UJJWAL MISHRA

& SHIVANI

 

LITTLE FLOWER HOUSE KAKARMATTA

  1.  

STATE ECONOMICS & POLICY PUNJAB

TANISHKA PAUL

ANAYA & DEEPAK

 

LITTLE FLOWER HOUSE NAGWA

  1.  

VISHAL

II

1ST (GOLD MEDAL )

2ND  (SILVER MEDAL )

LITTLE FLOWER HOUSE NAGWA

CLASS VII

  1.  

DIVERSITY IN UTTRAKHAND

JAYA

1ST

LITTLE FLOWER HOUSE KAKARMATTA

  1.  

STATE ECONOMICS SITUATION OF UTTRAKHAND

SHREYA RAI

II

LITTLE FLOWER HOUSE NAGWA

CLASS VIII

  1.  

HISTORICAL IMPORTANCE OF HIMANCHAL PRADESH

ISHA & AHANA

I

LITTLE FLOWER HOUSE KAKARMATTA

  1.  

DIVERSITY IN HIMANCHAL PRADESH

SHAHIBA KHAN

II

LITTLE FLOWER HOUSE NAGWA

CLASS IX

  1.  

GEOGRAPHICAL DIVERSITY

VEDANSHI SINGH

I

LITTLE FLOWER HOUSE KAKARMATTA

  1.  

STATE ECONOMICS

OJAS

I

LITTLE FLOWER HOUSE KAKARMATTA

  1.  

CONTRIBUTION OF MAHATMA GANDHI IN MODERN INDIA

LUCKY GUPTA

I

LITTLE FLOWER HOUSE KAKARMATTA

  1.  

MONEY & CREDIT

VIDYANSHI && ARPIT

I

LITTLE FLOWER HOUSE NAGWA

EXHIBITION

  1.  

UTTRAKHAND

 

I (GOLD MEDAL )

LITTLE FLOWER HOUSE SANDAHA

CLASS XI

  1.  

PAPER PPT

 

I

VANITA PUBLIC SCHOOL VARANASI

  1.  

COMMERCIAL CROP UP.

 

II

LITTLE FLOWER HOUSE KAKARMATTA

 

 

 

समापन समारोह की शुरूआत दीपप्रज्ज्वलन एवं श्रीगणेश वंदना हुई ततपश्चात विद्यालय के संस्थापक द्वय स्व. श्रीमती राजगुलाटी एवं श्री. श्रीमेजरआर. गुलाटी के चित्रों पर माल्यापर्ण किया गया । उसके उपरांत पुरष्कार वितरण का शुभारम्भ हुआ।

अतिथियों ने अपने संबोधन में सफल छात्रों को शुभकामनाएँ दी एवं विद्यालय को इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए साधुवाद दिया ।

अंत में विद्यालय के निदेशक नलिनगुलाटी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों एवं शिक्षेतर कर्मचारियों की सराहना की, मुख्य रूप से कार्यक्रम के संयोजक सीता राम राव को उनके विशिष्ट दृष्टि कोण के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम में आये अतिथियों को धन्यवाद देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती इंदुगुलाटी ने कहा कि उनके विद्यालय का यह सदैव प्रयास रहता है कि विद्यालय के सर्वागीण विकास के लिए नित नये प्रयास करता रहे । इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती अदिति गुलाटी, नगवाशाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह उपप्रधानाचार्य पी आर पाल आदि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7131


सबरंग