वाराणसी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने आज वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष नारायण खेमका के आवास पर व्यापारी एवं उद्यमी लोगों से अपील की कि व्यापार और उद्योग जगत को संकटों से उबारने के लिये कांग्रेस को जितायें। वाराणसी में उद्योग व्यापार के विकास, संरक्षण एवं संवर्धन का लेशमात्र काम पीएम सांसद होने के बावजूद काशी को नहीं मिला। व्यापार जगत पर नोटबंदी और जीएसटी के घातक स्वरूप की गलत नीतियों की मार की आप सबको बेहतर अनुभूति है। कांग्रेस ने उससे उपजी समस्याओ के निराकरण का सुनियोजित रोड मैप और कार्यक्रम अपने चुनाव घोषणापत्र में आपके सामने रखा है। उद्यमियों ने उन्हें समर्थन का भरोसा दिया।
उक्त मौके पर मौजूद थे आर के चौधरी, श्रीनारायण खेमका, अजय गुप्ता, पियुष, नरेश, प्रेमकुमार मिश्रा, विष्णु यादव, अजय खेमका, मनोज अग्रवाल, शिव जी अग्रवाल, विजय वर्मा, अंजनी मिश्रा, राहुल मेहता, शाश्वत खेमका, डॉ.मेहरा सहाय, डॉ.सचिन सहाय, प्रदीप जाजोदिया, रवि कानोडिया, रमेश कुमार चौधरी, अशोक सुरेखा, महेश सुरेखा रोहित धवन, मनीष चौबे, सुनील अरोड़ा, राजेश शाह सहित व्यापारी नेता उपस्थित रहे।