संकल्प संस्था द्वारा विश्व के कल्याण की कामना के साथ भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिवस पर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया गया और श्रीरामभक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना कर भोग में प्रसाद (खिचड़ी) मिष्ठान एवं फल आदि अर्पित कर, प्रसाद चौक स्थित प्रतिष्ठान ‘‘कन्हैयालाल गुलालचन्द्र सर्राफ’’ के सामने बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों में वितरित किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों, दूरदराज के स्थानों से काशी आये व्यापारी, श्रमिक एवं ‘‘बाबा विश्वनाथ धाम’’ को आने वाले भक्तां ने प्रसाद लिया। संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती गीता जैन के वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर माहौल अत्यंत आनन्दमयी रहा। प्रसाद वितरण के दौरान उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह एवं उपस्थित सभी सहयोगियों ने लोगों में प्रसाद वितरित किया। उन्होने बताया कि,‘‘मै बहुत आनन्दित हूं कि मुझे इस पुनीत कार्य का अवसर मिला है। प्रत्येक व्यक्ति भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण कर रहा है। वितरण कार्यक्रम में जो लोग अपनी सहभागिता दे रहे हैं सभी साधुवाद के पात्र हैं। यह कार्य सभी के लिए प्रेरणादायी है। विगत अप्रैल माह से संस्था द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र का यह कार्यक्रम जनकल्याणकारी है।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि आज संस्था द्वारा हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए, बजरंगबली को भोग लगाकर ‘‘बहुतन हिताय, बहुजन सुखाय’’ की मंगलकामना के साथ प्रार्थना की गयी। इस पुनीत कार्यक्रम के स्थायी संचालन हेतु सहयोग की अपील करते हुए उन्होने कहा कि जनसामान्य के हितार्थ चलाया जा रहा यह कार्य, आप सभी समर्थ जनों के सहयोग के बिना संम्भव नही है। हमे विश्वास है कि सभी का सहयोग इस पुनीत कार्य के लिए संस्था को प्राप्त होता रहेगा। जिससे लोग सदैव लाभान्वित होते रहेंगे।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से आलोक जैन, रमेशचन्द्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल (मद्रास क्लाथ स्टोर), गीता जैन, वन्दना अग्रवाल, शीरीष शाह, विष्णु कुमार जैन, लव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल (नाटी ईमली), हरीश अग्रवाल, लवजी अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, आनंद भसीन, सलिल शाह, विष्णु जैन, सतीश पांडेय, विनोद अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अनिता पांडेय, राजेन्द्र अग्रवाल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।