जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन से संबंधित समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने सर्वप्रथम अब तक की तैयारियों का जायजा लिया। ट्रेनिंग स्टॉफ चिन्हित न किए जाने एवं कार्मिकों की ड्यूटी से संबंधित सही जानकारी न देने पर उन्होंने डीडीओ पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अपर नगर आयुक्त से सेक्टर जोन प्लान की जानकारी ली एवम् यथाशीघ्र रूट चार्ट बनाए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं को मतदाता सूची में उनका नाम, क्रमांक व मतदान स्थल की जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया। संवेदनशील बूथों के संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पे जाकर पूरी जानकारी के बाद ही संवेदनशील बूथों का निर्धारण किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को इलेक्शन मोड में आ जाने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइजन ऑफिसर की व्यवस्था,वाहनों की व्यवस्था,बूथों पर लंच की व्यवस्था एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।