MENU

मृदुला जायसवाल ने नवीन विस्तारित क्षेत्र में 15 वित्त के 06 कार्यों का किया शिलान्यास



 03/Dec/22

आज 02 दिसम्बर,2022 को मृदुला जायसवाल द्वारा नवीन विस्तारित क्षेत्र में 15 वित्त के  06 कार्यों का शिलान्यास किया गया। सभी कार्यो की कुल लागत 02 करोड़ 52 लाख 84 हजार हैं।

1- नवीन विस्तारित क्षेत्र के भक्ति नगर स्थित लेन नंबर 4 डी गिरी जी के मकान से श्री संतसेवक सिंह के घर तक जल निकासी व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 15 लाख 16 हजार है।
2- नवीन विस्तारित क्षेत्र के हीरामनपुर गांव में जगनारायण पटेल के घर से होते हुए हनुमान चट्टी तक जल निकास व इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया , जिसकी लागत 18 लाख 19 हजार है।
3- भेलूपुर पावर हाउस के पीछे कच्चा रास्ता पर सी०सी० रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 30 लाख 50 हजार है।
4- नगर निगम विस्तारित क्षेत्र के ग्राम खालिसपुर चौराहे से कोनिया पुल तक क्षतिग्रस्त सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 68 लाख 25 हजार है।
5- नगर निगम नवीन विस्तार क्षेत्र में घोड़हा गांव के दिनेश कुमार पटेल के घर से लेकर बेचू राम मौर्या के घर तक की सड़क आर०सी०सी० सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 75 लाख 44 हजार है।
6- नगर निगम नवीन विस्तारित क्षेत्र के बाबा नगर कॉलोनी में जल निकासी व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 45 लाख 30 हजार है।
शिलान्यास के दौरान पार्षद संदीप त्रिपाठी, राकेश जायसवाल, संजय जायसवाल, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्य,  मण्डल अध्यक्ष शिवपुर- रतन मौर्या, मण्डल अध्यक्ष लोहता-सुनील मिश्रा के साथ भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिकगण तथा नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1814


सबरंग