सनबीम सनसिटी ने 4-0 से सी. एच. एस. बॉयज को हरा के दर्ज की शानदार जीत
सनबीम सनसिटी (स्कूल एवं हॉस्टल वाराणसी) के विशाल प्रांगण के मल्टीपरपज हॉल रेजोनेंस में 1 दिसंबर 2022 को सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल चैंपियनशिप 2022-23 का शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप के सभी मैच सनबीम सनसिटी के सॉकर ग्रीन्स एवं ओवल- सनसिटी मुख्य फुटबॉल मैदान में खेले जा रहे है ।
आज दूसरे दिन के मुख्य क्वाटर फाइनल श्रंखला में कुछ टीमों द्वारा खेले गए मैचों के परिणाम
1. सेंट फ्रांसिस बनाम बेथानी कॉन्वेंट स्कूल . बेथानी कॉन्वेंट 7-6 से जीता
2. सेंट जोसेफ बनाम आर्मी स्कूल वाराणसी . सेंट जोसेफ 5-4 से जीता
3. क्रिसेंट कॉन्वेंट बनाम आदित्य बिरला रेणुकूट . क्रिसेंट कॉन्वेंट 3-0 से जीता
4. सनबीम सनसिटी बनाम सीएचएस बॉयज़ वाराणसी . सनबीम सनसिटी ने 4-0 से जीत दर्ज की
5. दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी बनाम द आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर . डीपीएस वाराणसी 4-2 से जीता
6. दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्रयागराज बनाम बेथानी कॉन्वेंट स्कूल, प्रयागराज . बेथानी कॉन्वेंट स्कूल 1-0 से जीता
7. सेंट जोसेफ स्कूल, सोनभद्र बनाम क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल गाजीपुर . सेंट जोसेफ स्कूल, सोनभद्र 3-1 से जीता
8. दिल्ली पब्लिक स्कूल, वाराणसी बनाम बेथनी बेथानी कॉन्वेंट स्कूल, प्रयागराज . दिल्ली पब्लिक स्कूल, वाराणसी 2-1 से जीता
9. आर्मी स्कूल गोरखपुर बनाम सनबीम वरुणा . आर्मी स्कूल गोरखपुर 7-0 से जीता
10. सेंट जेवियर्स आजमगढ़ बनाम वायु सेना स्कूल प्रयागराज . वायु सेना स्कूल प्रयागराज 2-0 से जीता
11. मानस कॉन्वेंट स्कूल बनाम हैप्पी मॉडल स्कूल वाराणसी . मानस कॉन्वेंट स्कूल 4-0 से जीता
12. तक्षशिला अकादमी अंबेडकर नगर बनाम DALIMSS रोहनिया . तक्षशिला अकादमी अंबेडकरनगर 8-0 से जीती
13. सनबीम स्कूल बलिया बनाम आर्मी स्कूल (न्यू कैंट) . आर्मी स्कूल (न्यू कैंट) 5-0 से जीता
14. एर्नी मेमोरियल स्कूल बनाम के टी पब्लिक स्कूल . एर्नी मेमोरियल स्कूल 3-0 से जीता
15. खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज बनाम आर्मी स्कूल गोरखपुर . आर्मी स्कूल गोरखपुर 5-3 से जीता
16. मानस कॉन्वेंट स्कूल बनाम वायु सेना स्कूल प्रयागराज . वायु सेना स्कूल प्रयागराज 3-1 से जीता
17. तक्षशिला अकादमी अंबेडकर नगर बनाम आर्मी स्कूल (नई कैंट) . तक्षशिला अकादमी अंबेडकर नगर 2-0 से जीती
18. एर्नी मेमोरियल स्कूल बनाम आर्मी स्कूल गोरखपुर . आर्मी स्कूल गोरखपुर 4-0 से जीता
चैंपियनशिप के तीसरे दिन सेमि फाइनल और फाइनल के मैच आज तक की विजय टीमों के बीच खेले जायेंगे। चैंपियनशिप के फाइनल मैच के रिजल्ट के बाद श्रंखला में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को गोल्डन बूट वह गोल्डन ग्लव्स जैसी ट्रॉफी से समापन समाहरोह में सम्मानित किया जायेगा ।