MENU

  एम एस एम ई द्वारा आयोजित दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी में बरेका का लोकल फॉर वोकल पर जोर।



 02/Dec/22

एम.एस.एम.ई. द्वारा आयोजित दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम और औद्योगिक प्रदर्शनी दिनांक-02 दिसंबर से 03 दिसंबर तक प्रशासनिक ब्लाक परिसर, औद्योगिक एस्टेट,चाँदपुर वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है,कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर बनारस रेल इंजन कारखाना के भंडार विभाग से प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक/लोको संजय रस्तोगी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

एम.एस.एम.ई. द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में बनारस रेल इंजन कारखाना के भंडार विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी  का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्युत लोको के निर्माण से संबंधित कल पुर्जो हेतु अधिक से अधिक स्रोत की उपल्ब्धता हासिल करने का प्रयास किया जाना है उपरोक्त प्रदर्शनी में विधुत लोको के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण मदों/ कल-पुर्जो को प्रदर्शित किया गया। जिससे कि अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर फर्मों को नया उत्पाद विकसित करने का प्रोत्साहन मिलें उपरोक्त के साथ-साथ प्रदर्शित की जाने वाली सामग्री के विवरण/ सूचना भी भंडार विभाग एवं अभिकल्प विभाग के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा दी जा रही है,साथ ही भंडार विभाग द्वारा दिनांक 03  दिसंबर 2022 को एक प्रस्तुतिकरण भी किया जाना हैप्रदर्शनी का उद्देश्य भारत सरकार के मेक इन इंडिया पॉलिसी, आत्म निर्भर भारत, लोकल फॉर वोकक्ल पॉलिसी को बढ़ावा देना हैI

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8584


सबरंग