बनारस और सेंट्रल बार एसोसिशन के वार्षिक चुनाव के नामांकन का शुक्रवार अंतिम दिन है। 181 साल पुराने ऐतिहासिक बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हुई, अध्यक्ष महामन्त्री समेत कई पदों पर प्रत्याशियों ने उत्साहपूर्वक समर्थकों के साथ नामांकन किया, नामांकन का शुक्रवार को अंतिम दिन है। उधर सेंट्रल बार एसोसिएशन में बुधवार से शुरू हुआ नामांकन गुरुवार को भी जोशो खरोश के साथ प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जारी रहा यहां भी शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है। शुक्रवार को ही बनारस और सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में कितने प्रत्याशियों ने नामांकन किया इसकी स्थिति स्पष्ट होगी। फिर नामांकन पत्रों की जांच और वापसी के बाद चुनाव में प्रत्याशियों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी, बनारस बार के लिए 13 को मतदान और 14 को मतगणना जबकि सेंट्रल बार के लिए 17 को मतदान और 18 दिसम्बर को मतगणना होगी। नामांकन भरने के साथ वार्षिक चुनाव 2023 का आगाज हो गया।"प्रतिष्ठापरक अध्यक्ष पद पर नित्यानंद राय ने समर्थकों के भारी हुजुम के साथ आज नामांकन किया।