450 से अधिक प्रतिभागियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन
सनबीम स्कूल, वरूणा में विविधा ‘‘ए क्लैरियन कॉल फॉर गुड हेल्थ एण्ड वेल बिइंग’’ वार्षिकोत्सव का आयोजन 01 दिसम्बर 2022 को मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना और सभी के लिए कल्याण को बढ़ावा देना इस मूल विषय को चरित्रांकन करता सतत विकास लक्ष्य - तृतीय, ‘‘अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण’’ को पूर्णतया फलीभूत करना इसका मूल उद्देश्य था। इसके पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित करने वाले मृदुला, दक्षित, आरुष सहित 100 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए ‘‘गैलेक्सी ऑफ अचीवर्स’’ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस बार के वार्षिक प्रतिवेदन को प्रधानाचार्या डॉ0 अनुपमा मिश्रा, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती जसमीत कौर, छात्रावास अधीक्षक श्री घनश्याम मिश्रा अध्यापिका श्रीमती अम्बिका सिंह व सहर्ष रॉय ने प्रस्तुत किया। इसके साथ अभिभावक डॉ0 उपमा पाण्डेय ने भी वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात ‘सुर-प्रवाह’ में देवांश, प्रज्ञा सहित 77 विद्यार्थियों ने विभिन्न वाद्ययंत्रों द्वारा कर्णप्रिय संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद ‘दीप प्रज्ज्वलन’ के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व के कुशल मंगल की कामना की गई। इसके उपरान्त कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मूल विषय का अनावरण हुआ। ‘मंच आराधना’ के कार्यक्रम में कक्षा पाँच व छः के विराज, युवान, आहान, वैभव इत्यादि विद्यार्थियों द्वारा भरतनाट्यम नृत्य के आधार पर भगवान शिव की आराधना की गयी। उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा - स्वस्थ जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के आधार पर उच्च लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है।’’ ‘उत्साह’ नृत्य में मौसम व ऋतुओं के आधार पर दिए जाने वाले संदेशों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। ‘उत्सव’ लोकनृत्य में ‘मणिपुरी नृत्य’ के आधार पर सकारात्मकता का स्वरूप कक्षा-पाँच व छः के रीत, अनन्या आदि विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। ‘उत्कर्ष’ योग नृत्य में अविनाश पाण्डेय, तूलिका कौल आदि विद्यार्थियों ने योग की आभा को अलंकृत किया। ऑनरेरी निदेशक श्री हर्ष मधोक ने विविधा के विविध रंगों का सार भी अभिव्यक्त किया। ‘रॉकबैण्ड-फ्लेम्स’ के जरिए के.जी. वर्ग के बच्चों अथर्व, ख्याति आदि के द्वारा अलग-अलग तीन गीतों को प्रस्तुत किया गया। सहनिदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने लोकनृत्यों की सरस धारा को अपने विचारों द्वारा प्रकाशित किया। ‘ऊर्जा’ नृत्य में कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों अद्विता यादव, आराध्या यादव आदि ने भावी पीढ़ी की ऊर्जा आवश्यकताओं को प्रकट किया। इसके बाद सम्राट अशोक के कलिंग युद्ध पर आधारित नाटक को आरव, नन्दन, दृश्य सिंह आदि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका उद्देश्य गौतम बुद्ध के दिये गये ज्ञान के प्रकाश को प्रस्तुत करना था। ‘उल्लास’ लोकनृत्य में कक्षा चार के विद्यार्थियों अद्विका सिंह सानवी राय आदि ने अलग-अलग प्रदेशों के नृत्य, संगम की प्रस्तुति की। जिसमें ‘सम्बलपुरी’ (ओडिसी), राजस्थानी, केरला एवं काश्मीरी नृत्य की झलक प्रस्फुटित हुई। ‘उन्मुक्त’ के जरिए कक्षा पाँच व छः के विद्यार्थियों श्रेया तोमर, वैष्णवी मिश्रा आदि ने तितली नृत्य को प्रस्तुत किया जिसमें धरती माता के परिवर्तन की रूपरेखा स्पष्ट परिलक्षित हुई। विविधा का ग्रैंड फिनॉले भी आयोजित हुआ।
अन्त में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक व निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, ने विविधा में किये गये अथक प्रयासों के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नंदिता सिंह के निर्देशन में आराध्या मिश्रा, साखी जायसवाल आहान मिश्रा आदि विद्यार्थियों ने किया।