MENU

चार्टर्ड अकाउंटेंट बंधुओं का शहर के विकास में बहुत बड़ा योगदान : कौशल राज शर्मा, कमिश्‍नर



 01/Dec/22

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने आज गुरुवार को एनईआर ग्राउंड लहरतारा में चार्टर्ड अकाउंटेंट क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट वेलफेयर ऑफिस के द्वारा आयोजित किए जा रहे क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है। इसके द्वारा एक दूसरे के साथ भाईचारे की भावना उत्पन्न होगी। साथ ही कहा कि एक प्रोफेशन के साथ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है। जिससे सभी को एक दूसरे के साथ मिलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मूझे बताया गया कि टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही हैं, भविष्य में और ज्यादा टीमें बने और वाराणसी जनपद के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के और जनपदों जैसे प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ आदि जनपदों के लोग भी ऐसे टूर्नामेंटों में भाग लें।कमिश्नर ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बंधुओं का शहर के विकास में बहुत योगदान है। भविष्य में भी आप लोग मार्गदर्शक बनकर शहर का मार्गदर्शन करते रहें। चार्टर्ड अकाउंटेंट वेलफेयर के द्वारा कमिश्नर को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग ले रहीं टीमों से परिचय प्राप्त किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7851


सबरंग