MENU

लिटिल फ्लावर हाउस में आयोजित होगी कामर्स-कार्निवाल (दशमं)



 30/Nov/22

प्रतिष्ठित विद्यालय लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता वाराणसी में आयोजित होने वाले अन्तर विद्यालयी कामर्स-कार्निवाल (दशमं)- 2022 के सन्दर्भ में प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डा. सीताराम राव ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत नौ वर्षों से हो रहा है तथा इस वर्ष यह दसवीं बार होने जा रहा है ।

इसमें वाराणसी के 28 विद्यालयों तथा वाराणसी से बाहर के 12 विद्यालयों ने भाग लेने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है । इसमें लगभग तीन हजार विद्यार्थी भाग लेंगे । यह तीन दिवसीय आयोजन है। जिसमें एकेडमिक के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी सम्मिलित किया गया है । कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी इसमें भाग लेगें तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगे । कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थी ’’सोशियों कान्फरेंस- 2022 में भाग लेगे ।

कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 01.12.2022 को प्रातः 9 बजे लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता के प्रांगण में होगा । जिसके मुख्य अतिथि प्रेम परिवर्तन (पीपल बाबा) पर्यावरणवीद एवं उमाकांत ओझा ( डिप्टी कमांडेड - सीआरपीएफ) के कर कमलों से सम्पन्न होगा।

जिसमें मुख्य रूप से प्रेजेंटेशन और पोस्टर बनाना एवं क्विज आदि होंगे । कक्षा 11 एवं कक्षा 12 सांइस के छात्र वर्कशाप एवं क्विज में भाग लेंगे । कक्षा 11 एवं कक्षा 12 कामर्स के छात्र मुख्य रूप से कामर्स कार्निवाल में भाग लेंगे जिसमें एकेडिमिक सत्र, पार्टिसीपेटिव सत्र, मैनेजमेंट आधारित खेल आदि का आयोजन होगा ।

प्रतिदिन सांयकालीन सत्र मं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य रूप से डा. सीताराम राव सयोजक, नलिन गुलाटी निदेशक एवं श्रीमती इंदू गुलाटी प्रधानाचार्या आदि उपस्थित रहे ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7204


सबरंग