नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी द्वारा शरद ऋतु प्रारम्भ होते ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निराश्रित एवं बेघर व्यक्तियों के लिये बारह स्थायी शेल्टर होम्स तैयार कर लिये गये हैं, जहाॅ पर कोई भी निराश्रित एवं बेघर व्यक्ति ठहर सकता है। इस शेल्टर होम्स में ठहरने के लिये बिस्तर, कम्बल, शौचालय, स्नानघार, प्रकाश इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गयी है। नगर निगम द्वारा संचालित शेल्टर होम्स क्रमशः अलईपुरा स्थित, वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के सामने, गोलगड्डा स्थित गोलगड्डा तिराहा स्थित चंुगी भवन, राजघाट स्थित काशी स्टेशन से पहले सफाई चैकी, बेनियाबाग पार्क के सामने, हरिश्चन्द्र कालेज के पास, टाउनहाल व्यायामशाला स्थित भवन, जवाहर नगर, इंग्लिशिया लाइन कैन्ट रेलवे स्टेशन के सामने, बौलिया तिराहा शिवदासपुर, संकट मोचन मंदिर रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने, कैन्ट पुराना माल गोदाम चुंगी भवन, पी0जी अग्रसेन मार्ग शिवपुर के पास तथा सेन्ट्रल जेल रोड गुरूद्वारे के पास स्थित है। नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के द्वारा सभी बारहों शेल्टर होमो में सुरक्षा के दृष्टिगत 24 घंटे नगर निगम कर्मियों की तैनाती की गयी है।
नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के द्वारा ऐसे सभी निराश्रित एवं बेघर व्यक्तियों से अपील की गयी है कि वे शरद ऋतु में सुरक्षा के दृष्टिगत अपनी सुविधानुसार किसी भी शेल्टर होम में निःशुल्क आश्रय प्राप्त कर सकते है।