जौनपुर, गाजीपुर, चंदोली द्वारा लक्ष्य पूर्ण न होने पर नाराजगी जतायी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के आबकारी व मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में विभाग के मण्डलीय आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से राजस्व प्राप्ति के संबंध में चर्चा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों पर सख्ती करने तथा छापे की कार्यवाही लगातार कराए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने ऐसी जगहों और लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने पर विशेष जोर दिया। जनपद जौनपुर, गाजीपुर, चंदोली द्वारा लक्ष्य पूर्ण न होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर लक्ष्यपूर्ति कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी जनपदीय अधिकारी नियमित रूप से दुकानों का निरीक्षण करें, जिससे कि अवैध शराब व अन्य अवैध कार्यों पर तत्काल रोक लगायी जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमों का पालन करते हुए ही कार्य करें। कोई भी लापरवाही या उनके द्वारा की गई गलत कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
तत्पश्चात मंत्री नितिन अग्रवाल बीएचयू कैंपस में आयोजित काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया।