30 वर्ष की आयु से ऊपर के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ले सकते है भाग
आज दिनांक 28 नवम्बर 2022 को मास्टर्स गेम्स फेडरेशन की एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस होटल ब्रॉडवेइन वाराणसी में कार्यकारी अध्यक्ष जगदीप मधोक की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय महासचिव मास्टर्स गेम फेडरेशन विनोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांचवी राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई। विदित हो कि राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स दिनांक 11 से 14 फरवरी 2023 को आईआईटी काशी हिन्दू श्वविद्यालय, वाराणसी के कैंपस में होना सुनिश्चित हुआ है। इसमें 30 वर्ष की आयु से ऊपर के महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए 15 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में एथलेटिक, आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, टेबल टेनिस, स्विमिंग, टेनिस शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, पॉवरलिफ्टिंग, वॉलीबॉल, हैंडबॉल खेल शामिल है। इसमें केवल स्विमिंग की प्रतियोगिता जो कि फरवरी माह में आयोजित नहीं की जा पा रही है क्योंकि ऑल वेदर पुल बनारस में अभी नहीं है। इसलिए स्विमिंग की जो प्रतियोगिता मार्च माह में 11 व 12 मार्च 2023 को बीएचयू में ही करवाई जाएगी। आज माननीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीप मधोक और राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार के द्वारा 5वीं मास्टर्स गेम्स की विधिवत रूप से घोषणा की गई और उसका पोस्टर रिलीज किया गया। शीघ्र एक आयोजन समिति की घोषणा की जायेगी। जिसकी देखरेख में यह सारे के सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन समिति की जिम्मेदारी सचिव दिनेश जायसवाल व कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव को दी जाती है।
वाराणसी के लिए गर्व का विषय है कि यू पी में पहली बार राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 5000 से अधिक खिलाड़ीगण प्रतिभाग करेंगे।