MENU

विश्व की दूसरी खिलौना लाइब्रेरी का उद्घाटन



 26/Nov/22

आज विश्व की दूसरी खिलौना लाइब्रेरी का उद्घाटन पिशाच मोचन स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय में किया गया । इस अवसर पर खिलौना लाइब्रेरी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक 

प्रवीर चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि विश्व की पहली खिलौना लाइब्रेरी जो हमने मलदहिया में दिनांक 21 नवम्बर को उद्घाटित कराई उसका बहुत सकारात्मक परिणाम मिला है, बच्चे अत्यन्त उत्साहित हैं और स्कूल में उनकी उपस्थिति बढ़ी है। अब स्कूल आना उनके लिए बोझ नहीं बल्कि खेल बन रहा है। खिलौनों के आकर्षण में वे स्वतः स्कूल आना चाह रहे हैं।

 अग्रवाल कहा कि खिलौना लाइब्रेरी समय बैंक प्रोजेक्ट की मजबूत पहल है जिसे पिछले 2 वर्षों से इसे "Sell of Love" के नाम से कर रहा था, जिसमें खिलौनों को स्कूल में ले जाकर बच्चों को खेलने के लिए देते थे, उस समय बच्चे अत्यन्त प्रसन्न होते थे परन्तु चलते समय उनकी निराशा देखी जा सकती थी। 

यही सोचकर कि कैसे स्थायी प्रसन्नता उन्हें दी जाए और खिलौनों को देखने के स्थान पर खेल सकें और उसी बहाने स्कूल आ सकें, इसके तहत मैंने खिलौना लाइब्रेरी की शुरुआत की जिसका परिणाम सुखद है, बचपन खिलखिला रहा है। इसी को आगे बढ़ाते हुए आज दूसरे खिलौना लाइब्रेरी की शुरुआत की जा रही है। खिलौना लाइब्रेरी खोलने का मेरा उद्देश्य माननीय मुख्यमंत्री के सर्व शिक्षा अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाना है और इसमें

सभी का सहयोग चाहिए होगा । अग्रवाल ने कहा कि जैसे किसी व्यक्ति को रोटी कपड़ा और मकान चाहिए होता है उसी तरह एक बच्चे को खिलौना, खिलौना और खिलौना चाहिए होता है उसके लिए उसका सारा संसार उसका खेल-खिलौना है। जरा सा दुलार देकर उसके बचपन को जिन्दा रख सकते हैं हम और इसमें खिलौना लाइब्रेरी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी ।

खिलौना लाइब्रेरी का यह क्रम शनैः शनैः पूरे प्रदेश, पूरे देश में आगे बढ़ाना है और इसे जनान्दोलन के रूप में देखना चाहता हूँ। मुझे प्रसन्नता है कि माननीय प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से शुरू किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सबके सहयोग की जरूरत पड़ेगी इसे आगे बढ़ाने में और तभी सम्भव हो सकेगा।

लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डा० अशोक कुमार राय ने कहा कि श्री प्रवीर अग्रवाल पहली लाइब्रेरी खुलने के बहुत पहले से मुझसे चर्चा कर रहे थे, पर किसी कारण मैं नहीं आ पाया, मुझे उसका दुख है । जब दूसरी लाइब्रेरी के लिए उन्होंने मुझसे कहा तो मुझे लगा कि बच्चों के बीच आना और इस तरह की लाइब्रेरी का उद्घाटन करना मेरा सौभाग्य होगा और मैं आज आपके बीच हूँ। बच्चों का उत्साह देखते हुए मुझे अत्यन्त प्रसन्नता हो

रही है। डा. राय ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर श्री अग्रवाल का यह स्वप्न सर्व शिक्षा अभियान को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। उनके इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। मुझे भविष्य में भी जब भी अवसर मिलेगा मैं सहर्ष आऊँगा।

इस अवसर पर दूसरे मुख्य अतिथि डॉ. कृपाशंकर जायसवाल ने कहा कि खिलौना लाइब्रेरी को मैं अपना पूरा सहयोग और समर्थन देता हूँ यह बच्चों में उत्साह का संचार करने वाला कार्यक्रम है और नौनिहालों के प्रति इस सोच के लिए मैं प्रवीर अग्रवाल को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें देता हूँ। डॉ०जायसवाल ने कहा कि मैं हर तरह के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।

प्राथमिक कन्या विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनिता श्रीवास्तव ने कहा कि जब हमें पहली लाइब्रेरी के खुलने की सूचना मिली हम सब अग्रवाल से मिलने को उत्सुक थे और वे खुद ही हमारे पास आ गये, हम उनके इस प्रयास के लिए उनका अभिनन्दन और स्वागत करते हैं।

प्राथमिक विद्यालय जगतगंज की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे पास इसके लिए कोई शब्द नहीं है। बच्चे तो सुनकर ही बड़े उत्साहित हैं। मैं तो बस एक बात प्रभु से कहूँगी कि प्रवीर को लम्बी उम्र दें। उनका यह प्रयास लगातार चलता रहे और यह उनकी सोच और मुहिम पूरे देश, पूरे विश्व में जाए। इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, शशिबाला, शाइन्दा आफरीन, गुरुवचन,मनीषा अग्रवाल इत्यादि लोग उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1618


सबरंग