सूबे के प्रतिष्ठित सनबीम स्कूल लहरतारा के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ दिनांक 26 नवम्बर 2022 को विद्यालय प्रांगण में किया गया. रेनबो... बिलियन कलर्स ऑफ चिल्ड्रेन, नाम के वार्षिकोत्सव में 470 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया जहाँ उन्होंने विविध कार्यक्रम एवं मंच प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभा के विविध रंगों से अभिभावकों एवं उपस्थित गणमान्य जन को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उप निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, सह निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता एवं मानद निदेशक हर्ष मधोक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया ।
तत्पश्चात् उपलब्धि मार्च के अंतर्गत पूरे वर्षभर विभिन्न आयोजनों में शामिल होकर विद्यालय का नाम रौशन करने वाले एवं अपने अभिभावकों का गौरव बढ़ाने वाले 160 मेधावी छात्र छात्राओं एवं उनके उपलब्धि का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया ।
उसके बाद सनबीम लहरतारा की प्रधानाचार्या श्रीमती परवीन क़ैसर ने उपस्थित सभी अभिभावकों एवं सम्मानित जन का स्वागत करते हुए, विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया । इसी क्रम में शिक्षक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमती सुनंदा सिंह राठौर, विद्यार्थी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए कायरा नवलानी, ऋषिता सिंह, श्रियादिता चौधरी ने एवं अभिभावक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमती आनंदना सिंह एवं श्रीमती सोनी साहू ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया ।
इसके बाद सनबीम लहरतारा के बैगपाइप बैंड की प्रस्तुति के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात् सनबीम लहरतारा के बच्चों द्वारा साज़ और आवाज़ आरकेस्ट्रा की प्रस्तुति दी गई । इस प्रस्तुति में मोज़ार्ट संगीत का बच्चों द्वारा पहली बार अभिनव प्रयोग किया, इस प्रस्तुति में उन्होंने दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा और फिर लाल बहादुर शास्त्री सेवा आयोग मसूरी द्वारा रचित गीत की प्रस्तुति के माध्यम से लोगों में प्रेरणा के बीज बोये । इस प्रस्तुति में स्पेशल मेंटर के रूप में सनबीम लहरतारा के पुरातन छात्र एवं लोकप्रिय युवा कलाकार प्रशांत मिश्र ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
अगली प्रस्तुति अराउंड द वर्ल्ड में विश्व के स्पेन, इटली, ब्राज़ील और यूके के लोक संगीत पर नृत्य के ज़रिए विश्वबन्धुत्व की भावना को सलाम किया गया । केजी सेक्शन के बच्चों की इस प्रस्तुति को तैयार करने में कक्षा 8 की ध्रुविका सिंह, श्रेया राय एवं कक्षा 9 की हिमाद्रि राय, रिया मौर्या, दिव्यांशी सिंह, संस्कृति शर्मा, सूर्यांशी सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
इसके बाद की प्रस्तुति भारत के त्रिपुरा, मणिपुर एवं मेघालय राज्य को समर्पित रही। कक्षा 1 एवं 2 के 83 बच्चों ने सनबीम शिक्षण समूह के 50 वर्ष होने के साथ साथ इन तीनों राज्यों के गठन के भी 50 वर्ष पूर्ति होने के अवसर पर वहाँ के पारम्परिक लोकनृत्य की प्रस्तुति दी।
इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बुरे प्रभाव पर केंद्रित एक नृत्य की शिक्षाप्रद प्रस्तुति कक्षा 4 के बच्चों ने दी । लीफलेट्स इन विंड ए मेडिटेशन फार वर्ल्ड पीस के ज़रिए दिव्यांशी, अर्नी, ऊर्वी, शुभस्करी, आलिया, जान्हवी एवं ऋग्वेद ने विश्व के प्रति और मानवता के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझने की सीख दी. यह प्रस्तुति थर्ड थिएटर फार्मेट में दी गयी ।
विद्यालय के क्रीड़ा एवं खेलकूद के प्रति संवेदनशीलता पर केंद्रित एक नृत्य की प्रस्तुति कक्षा 3 के 55 बच्चों ने क्रिएटिव नृत्य के माध्यम से दी । तत्पश्चात् सनबीम लहरतारा का राकबैंड रूद्राक्ष ने मंच सम्भाला और श्रोताओं को अपने ताल पर थिरकने को मजबूर कर दिया ।
इसके बाद कक्षा 5 के लगभग 40 बच्चों ने फैंटम आफ ओपेरा की प्रस्तुति दी । यह सबसे लम्बे वेस्ट एंड ब्राडवे ओपेरा का लघु प्रारूप है । अंत में सनबीम हॉस्टल लहरतारा के 30 बच्चे ने आमीश त्रिपाठी की दंत कथाओं पर आधारित चारों पुस्तकों को एक सूत्र में बांधते हुए रामायण की नयनाभिराम प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए सनबीम शिक्षण समूह की उप निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने कहा कि हम आज आपके और हमारे बीच बने विश्वास और प्यार का उत्सव मना रहे हैं। बच्चों के अंदर की छुपी जिस प्रतिभा से हम अक्सर अनभिज्ञ रह जाते हैं, यह कार्यक्रम उसी प्रतिभा का उत्सव मनाने का दूसरा नाम है. हम साथ में शिक्षा और विभिन्न प्रयोगात्मक शैली से आगे बढ़ते चलेंगे, मुझे पूरा विश्वास है ।
इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने कहा कि केजी से कक्षा 6 तक के इन नन्हें बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास मुझे हमेशा उत्साहित करता है. यह पूरा कार्यक्रम अलग अलग विषय एवं बिंदु पर केंद्रित है और प्रत्येक कार्यक्रम के पीछे एक बड़ा संदेश है । सनबीम लहरतारा ने वार्षिकोत्सव को भी शिक्षा, आनंद और जागरण की त्रिवेणी बना दिया है, जो अपनी आप में बहुत बड़ी बात है ।
निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने कहा कि सनबीम लहरतारा क्रिएटिविटी की पाठशाला है, यहाँ कुछ भी, कोई भी कार्यक्रम बस यूँ ही नहीं होता, उसके पीछे एक सृजनशील मानसिकता होती है, एक सोच होती है और इसके लिए पूरा विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है ।
इस अवसर पर सह निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, मानद निदेशक हर्ष मधोक, डीन आदित्य चौधरी एवं अन्य सनबीम विद्यालयो एवं शाखाओं के प्रधानाचार्या गण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।