MENU

गोवा में महिला मित्र के संग रेव पार्टी करने वाले डॉ. अभिषेक विक्रम सिंह नहीं हुए हैं गिरफ्तार ?



 25/Nov/22

Varanasi Doctor Drug case,पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के पुत्र हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक विक्रम सिंह गोवा को पणजी कलंगुट पुलिस ने उनकी महिला मित्र दिल्ली निवासी सारा खान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम हुआ है। आरोप है कि उनकी महिला मित्र की तबीयत बिगड़ गई और वे अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। पुलिस के अनुसार महिला का बयान लिए जाने तक चिकित्सक को हिरासत में लिया गया है।

कहीं कोई बात नहीं है : डॉ. अभिषेक विक्रम सिंह

इस बारे में क्लाउन टाइम्‍स से फोन पर हुई बातचीत में मंत्री पुत्र डॉ. अभिषेक विक्रम सिंह ने दो टूक शब्दों में बताया कि कहीं कोई बात नहीं है। अगर डॉक्टर साहब की बात सच है तो बनारस के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और हिंदुस्तान के प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित खबर से पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह की बनी बनाई इज्जत पल भर में क्यों मिट्टी में मिला दिया।

इंफिनिटी केयर हॉस्पिटल को बदनाम करने के लिए मीडिया के द्वारा हो रही है साजिस : पूर्व मंत्री विरेन्द्र सिंह

इस बारे में पूर्व मंत्री विरेन्द्र सिंह ने क्लाउन टाइम से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि गोवा में कई डॉक्टर कांफ्रेंस में गए थे, मामला कुछ भी नहीं है, बस इसे बड़ा चढ़ाकर, नमक मिर्च लगाकर डॉक्टर साहब की बढ़ती लोकप्रियता और उनके इंफिनिटी केयर हॉस्पिटल को बदनाम करने के लिए मीडिया के द्वारा इस ऐसी हवा उड़ाई जा रही हैं।

बताते चलें कि डॉ. अभिषेक विक्रम सिंह का अर्दली बाजार स्थित इंफिनिटी केयर के नाम से हृदय रोगियों के इलाज के लिए बड़ा अस्पताल है। जिसने कुछ ही वर्षों में काफी लोकप्रियता हासिल की है। इसी हॉस्पिटल के डॉ. अभिषेक विक्रम सिंह ने दिल्ली की रहने वाली महिला मित्र सारा खान वित्तीय सलाहकार गोवा टूर प्लान बनाया था। इसलिए मुंबई के एक दोस्त को शामिल होना था जो किन्ही कारणों से नहीं आया। खबर है कि तटीय बेल्ट से लगे एक पांच सितारा रिसॉर्ट में रुके और इसके पश्चात वेगेटर तट पर आयोजित वीकेंड पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने एक अनजान व्यक्ति से ड्रग्‍स की गोलियां ली जिसके सेवन के पश्चात महिला मित्र सारा खान की तबीयत बिगड़ गई। इस पूरे मामले की एनडीपीएस एक्ट के तहत छानबीन की जा रही है।

बनारस के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और हिंदुस्तान ने पूरे दावे के साथ लिखा है कि डॉ. अभिषेक विक्रम सिंह और उनकी महिला मित्र को कोकीन लेने के मामले में गोवा के पणजी की कलंघट थाने में पुलिस ने हिरासत में लेने के पश्चात पूछताछ कर इस शर्त पर छोड़ा है कि उन्हें विवेचना में सहयोग करना पड़ेगा। खबर में इस बात का भी उल्लेख है कि डॉक्टर साहब अपनी महिला मित्र के साथ वीकेंड पार्टी में डांस करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई बेचैनी और उल्टी होने के कारण दोनों होटल चले गए और सुबह जब डॉक्टर की नींद खुली तो उनकी महिला मित्र बाथरूम में बेहोश पड़ी थी। डॉक्टर साहब ने पहले खुद प्राथमिक उपचार किया, लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तो वे होटल कर्मियों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और इसके पश्चात एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
फिलहाल महिला मित्र को वेंटीलेटर पर रखा गया है उसकी हालत में सुधार हो रहा है। गोवा पुलिस के मुताबिक डॉक्टर महिला मित्र पर अज्ञात ट्रक पेडलर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज कर लिया गया। कुल मिलाकर गोवा टूर यानी और रोमांस टूर है।
ऐसे कथित रेव पार्टी में पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के पुत्र वाराणसी के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक विक्रम सिंह के विरुद्ध अधिकांश समाचार पत्रों में "गोवा महिला मित्र के साथ में ड्रग केस में फंसे डॉक्टर" शीर्षक से प्रकाशित खबर मीडिया की सुर्खियों में होगा तो, गोवा की मस्ती का मजा लोग मस्ती के शहर बनारस में लेने में क्यों पीछे रहेंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1254


सबरंग