आज 22 नवम्बर मंगलवार को डैलिम्स सनबीम स्कूल सोसाइटी की भूतपूर्व उपाध्यक्ष स्व० सुरिन्दर बाला की स्मृति में विद्यालय के प्रांगण में " मेनिफेस्ट 2022, सप्तम् सुरिन्दर बाला इण्टर स्कूल आर्ट फेस्टिवल का रंगारंग आयोजन हुआ जिसका मूल विषय "सतत विकास लक्ष्य" था।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप बाबा मधोक, निदेशिका पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक, फिज़ा मधोक तथा अलीशा मधोक ने विद्यालय के संस्थापक द्वय स्व0 अमृत लाल इशरत तथा दीश इशरत एवं भूतपूर्व उपाध्यक्ष स्व० सुरिन्दर बाला जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात् छायाचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ० समरेन्द्र सिंह (डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नालॉजी बी०एच०यू०), श्री इन्द्रजीत वर्मा (अग्निशामक अधिकारी), श्री अश्विनी कुमार प्रसाद (संयुक्त राष्ट्रसंघ के स्वयम् सेवक), डॉ० रोहित केसरी ( बाल विशेषज्ञ), डॉ० आकांक्षा केसरी (दन्त विभाग), डॉ० मोहम्मद इकबाल थे जिनका स्वागत अभिनन्दन पुष्पगुच्छ एवं उत्तरीय भेंट कर किया गया ।
आयोजन के लिए विद्यालय के प्रांगण को रंगविरंगी झंडियों एवं पुप्पों से सजाया गया था। छात्रों ने स्वागत गीत, भारतीय तथा पश्चिमी आर्केस्ट्रा की मनोहारी' जुगलबंदी प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
आज सुरिन्दर बाला इण्टर स्कूल आर्ट प्रतियोगिता में जिले के 25 प्रतिष्टित विद्यालयों के 250 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ० डी० पी० मोहन्ती (डीन, दृश्यकला संकाय बी० एच० यू०) एवं डॉ० सुनील विश्वकर्मा (ललित कला संकाय, विभाग प्रमुख, विद्यापीठ) थे। प्रतियोगिता का विषय पेंटिंग, फेस पेंटिंग, कोलाज, रीसाइकिल क्राफ्ट, पोस्टर मेकिंग तथा ऑरेगेमी या इस वर्ष प्रतियोगिता का प्रारूप सतत विकास लक्ष्य था इसका मुख्य उद्देश्य था कि हम कैसे सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
इस आयोजन के मुख्यवक्ता डॉ0 समरेन्द्र सिंह (डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नालॉजी बी०एच०यू०) थे। विद्यालय समूह के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप प्रधोक ने आए हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं छात्रों का स्वागत करते हुए कहा" छात्रों को सदैव कर्मपथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ते रहना चाहिए एवं कठिन लक्ष्यों को प्राप्त कर जीवन को सफल बनाना चाहिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपेन्द्र वर्मा ने छात्रों को विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरन्तर प्रगतिपथ पर बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार इशिता सिंह एवं सहपाठी,द्वितीय पुरस्कार सौम्या गुप्ता एवं सहपाठी एवं तृतीय पुरस्कार आराधना सिंह एवं सहपाठी को मिला।
विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए करते हुए विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने छात्रों के प्रयास, उत्साह तथा उंमग की सराहना की । प्रधानाचार्य श्री दीपेन्द्र वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित थे।