विधिक प्रक्रियाओं से अवगत होते हुए सम्बंधित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु की गयी गहन मंत्रणा
रेलवे द्वारा अपने विधिक एवं कानून संबंधी कार्यों में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाएं ,उनके उचित क्रियान्वयन एवं विधिक मामलों के शीघ्र निस्तारण करने, साथ ही इन कार्यवाहियों के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताओं को दूर करके एक सुगम एवं पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाकर विधिक प्रकरणों का निर्धारित समय पर निराकरण करते हुए न्यायिक मामलों के उचित निपटान जैसे अनेक बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 22 नवंबर को रेलवे बोर्ड,नई दिल्ली से विधिक सलाहकार श्रीमती सुनीता आनंद का उप निदेशक (विधि ),रेलवे बोर्ड ,नई दिल्ली , सुश्री लासंग योल्मो एवं उप-महाप्रबंधक (विधि), उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, विपुल गोयल के साथ उत्तर रेलवे ,लखनऊ मंडल में आगमन हुआ। अपने आज के इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सुनीता आनंद ने लखनऊ स्थित उत्तर रेलवे के मंडलीय कार्यालय में पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा से भेंट की I तदोपरांत कार्यालय के सभागार में आयोजित विधिक मामलों की मीटिंग में सम्मिलित होकर मंडल द्वारा अपनाई जाने वाली कानूनी एवं न्यायिक प्रकरणों संबंधी प्रक्रियाओं से अवगत होते हुए मामलों के निस्तारण के सम्बन्ध में उठाये जाने वाले कदमों पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, जयंत कुमार चौधरी, मंडल के समस्त विभागाध्यक्षों तथा मंडल के विधिक अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया तथा सुगम एवं पारदर्शी नीतियों को अपनाकर विधिक संबंधी समस्त प्रकरणों को यथासमय संपन्न करने की बात को प्रमुखता से कहा तथा इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश भी पारित किये I उन्होंने मंडल के विधिक संबंधी मामलों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए सम्पूर्ण कार्य की समीक्षा की एवं प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर बल दिया I उन्होंने कानूनी प्रक्रियाओं के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं ,लंबित केसों,अधिवक्ताओं की आवश्यकता एवं नियुक्ति ,रेलवे के पक्ष एवं विपक्ष में न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय ,प्रकरणों की संख्या में बढ़ोत्तरी एवं कमी का आंकलन ,न्यायालय शुल्क एवं विधिक क्रियाओं में व्यय होने वाली धनराशि का विवरण जैसे अनेक बिन्दुओं को उजागर करते हुए इन पर गहनतापूर्वक मंत्रणा की तथा सुगम एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली का निर्धारण करते हुए कार्य करने की सलाह दी I