MENU

आईआईए समेत प्रमुख व्यापारिक संगठनों की इन्वेस्टर समिट, विकास एवं क़ानून व्यवस्था पर हुई बैठक



 22/Nov/22

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों के लिए मुख्यमंत्री को बनारस के उद्यमियों ने भेजा सराहना पत्र

प्रदेश में होने वाली आगामी इन्वेस्टर समिट, पूर्वांचल के औद्योगिक विकास एवं प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को लेकर आज विनायक प्लाजा में यहाँ के प्रमुख व्यापारिक संगठनों की आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के समग्र विकास के साथ अपराध नियंत्रण एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प को पूरा करने के हेतु उनके निर्देशन में यहाँ के पुलिस आयुक्त ए.सतीश गणेश व उनकी टीम द्धारा कल बिहार के दो दुर्दांत अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया जिन्होंने ने हाल ही में एक एस.आई. को गोली मारकर उसकी सर्विस रिवाल्वर को लूट कर दुस्सहासिक घटना को अंजाम दिया था, मारे गए अपराधियों के आपराधिक इतिहास को देखते हुए उद्यमियों एवं व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी सराहना की है। आज माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन करने की दिशा में प्रयासरत है जिसके लिए आगामी दिनों में इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन होने जा रहा है जोकि मील का पत्थर साबित होगा।ऐसे में सुदृढ़ शांति व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर पूरी तरह नियंत्रण, अच्छे एवं भयमुक्त वातावरण का होना अति आवश्यकता है और ऐसे में पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश एवं उनकी टीम द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है जिससे अपराधियो के हौसले पस्त होने के साथ पूर्वांचल समेत पूरे प्रदेश में स्वस्थ एवं भयमुक्त वातावरण का निर्माण होगा तथा नए उद्यमों व नए रोजगार का सृजन होगा। बैठक में वक्ताओं ने लोकप्रिय आयुक्त कौशलराज शर्मा का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने पहले जनपद का मुखिया होने के नाते और अब यहाँ मंडलायुक्त के रूप में उनके द्वारा जो उद्योग व्यापार जगत को गति देने का प्रयास अनवरत जारी है, उससे यहाँ के उद्यमियों में एक नयी ऊर्जा का संचार रहता है।

बैठक में सर्वश्री आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.के.चौधरी, राजेश भाटिया, अनुपम देवा, दीपक बजाज, एसआईएस नीरज पारीख, अवधेश गुप्ता, महानगर उद्योग व्यापार समिति से प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, नारायण खेमका, रजनीश कन्नौजिया काशी उद्योग व्यापार मंडल से जकुमार शर्मा, आरआईए से दया शंकर मिश्र, राकेश जायसवाल, रतन कुमार सिंह, सुरेश पटेल, सुनील अग्रवाल सहित राहुल मेहता, यूँ. आर. सिंह, घनश्याम जायसवाल, बिपिन अग्रवाल, मनीष कटारिया, प्रशांत अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, गौरव गुप्ता ने इस सराहनीय कार्य के लिए माननीय पुलिस आयुक्त का आभार व्यक्त किया।

ऑपरेशन पाताललोक में मारे गए अपराधियों का पिता ने शव लेने से किया इनकार : आर.के. चौधरी

मुसीबत में अपने भी साथ छोड़ जाते हैं

मुठभेड़ में मारे गए मनीष और रजनीश के पिता शिव शंकर ने कहा "दोनो सक्रिय अपराधी थे, कभी घर नहीं आते थे, हमारा उनसे कोई लेना देना नहीं है और नाही हम उनका शव लेने वाराणसी जायेंगे"।

इसी को कहते हैं मुसीबत में अपने भी साथ छोड़ जाते हैं।

कल वाराणसी पुलिस की कार्यवाही में ढेर हुए समस्तीपुर बिहार के मनीष और रजनीश के पिता ने अपने सगे पुत्रों का शव लेने से किया इंकार।

स्थानीय थाने मोहिनुद्दीनगर को वाराणसी के बड़ागांव पुलिस ने भेजा था नोटिस।

बिहार पुलिस ने जब मृतक भाइयों के गांव में परिवार को थमाया नोटिस तब बाप ने दिया लिखित जवाब ।

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1973


सबरंग