पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में ऑप्रेशन पाताल लोक के तहत एसआईटी टीम एवं ऑपरेशनल टीम के साथ आगे की रणनीति पर विस्तृत ब्रीफिंग की गई। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन नीरज कुमार पाण्डेय, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उक्तवार्ता के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस बल को आगे की रणनीति के सम्बन्ध में विस्तार से ब्रीफ किया गया। सभी को छोटे-छोटे इंडिविजुवल टास्क दिए गये। फरार शातिर अभियुक्त लल्लन सिंह की गिरफ्तारी हेतु रूपये एक लाख का ईनाम घोषित किया गया तथा कुछ टीमें गिरफ्तारी हेतु बिहार रवाना किया जा रहा है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अब तक की गयी इन्वेस्टीगेशन की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस गैंग के स्थानीय मदद करने वालों की पहचान कर ली गई है। उनके विरुद्ध भी उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी। फरार शातिर अभियुक्त लल्लन सिंह के विषय में जानकारी देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जायेगा।