सूबे की योगी सरकार के लोकप्रिय मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 20 नवंबर, रविवार को वाराणसी के सिल्वर लाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया।
सभी सुविधाओं से लैस सिल्वर लाइन हॉस्पिटल का निर्माण पूर्व एमएलसी केदार सिंह की पुत्रवधू डॉ. प्रज्ञा सिंह के देखरेख में किया गया है, जहां एक ही छत के नीचे ICU, NSU, डायलिसिस के अलावा सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध होगी जिससे मरीज को इलाज के लिए एक जगह से दूसरे जगह जाने वाली परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।
सिल्वर लाइन हॉस्पिटल की निदेशिका डॉ. प्रज्ञा सिंह ने क्लाउन टाइम्स से अनौपचारिक बात-चीत में बताया कि सिल्वर लाइन हॉस्पिटल में ICU, NICU एवं सभी सामान्य चिकित्सायें उपलब्ध है, इसके साथ ही साथ मरीज की बेहतर देख-रेख एवं कम चिकित्सकीय खर्च पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे हर तबके के मरीजो को आसानी से चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।
यहाँ 24 घंटे एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध होगी लेकिन हमारी कोशिश ये रहेगी कि मरीज एक बार यहाँ आये तो उसे किसी भी तरह के इलाज एवं जाँच के लिए कहीं और न जाना पड़े और सारी सुविधायें इसी हास्पिटल में उपलब्ध हो जाये।
इस शुभ अवसर पर मंत्री रविंद्र जयसवाल, मंत्री डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु, मंत्री गिरीश यादव, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी केदार सिंह, पूर्व एमएलसी वीणा पाण्डेय, भाजपा नेता अशोक पाण्डेय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।