MENU

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु से आए छात्रों एवं डेलिगेशन सदस्यों से उनका कुशलक्षेम पूछा और शॉल भेंट की



 20/Nov/22

केंद्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शनिवार को "काशी-तमिल संगमम" में तमिलनाडु से शामिल होने आये छात्रों एवं अन्य डेलिगेशन सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें शॉल भेंट किया।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शनिवार को देर शाम बीएचयू के हैदराबाद गेट स्थित होटल युग में रह रहे तमिलनाडु से आये 120 छात्रों एवं डेलिगेशन के लोगों से जाकर मिले और उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान उन्होंने लोगों को शॉल भेंट किया। इस दौरान मंत्री ने लोगों के लिए तैयार किए गए व्यंजनों को भी चखा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', विधायक सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7194


सबरंग