MENU

रोटरी क्लब काशी द्वारा स्थापित बेबी फीडिंग (स्तनपान)/ शिशु आहार केंद्र का हुआ उद्घाटन



 19/Nov/22

सार्वजनिक जगहों पर बच्चो को दूध पिलाने में महिलाओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए आज दिनांक 18 नवंबर को रोटरी क्लब काशी द्वारा स्थापित बेबी फीडिंग (स्तनपान)/ शिशु आहार केंद्र का उद्घाटन विधायक वाराणसी कैंट सौरभ श्रीवास्तवजी द्वारा किया गया।

यह शिशु आहार केंद्र पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के सहयोग से बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर इस्थापित है जो एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन में से एक है। यह बेबी फीडिंग (स्तनपान)/ शिशु आहार केंद्र यात्रा करते समय माताओं को अपने बच्चों के स्तनपान के लिए विधिवत गोपनीयता प्रदान करने में बहुत मदद करेगा।

सौरभ श्रीवास्तवजी ने कहा की पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल, वाराणसी अपने रेल उपयोगकर्ताओं को सुविधाएं प्रदान करने में हमेशा सबसे आगे है और स्तनपान आश्रय क्षेत्र की स्थापना ऐसी पहलों में से एक है | उन्होंने यह भी कहा कि बनाए गए बेबी फीडिंग (स्तनपान)/ शिशु आहार केंद्र में माताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लिए सुरक्षित, आरामदायक और सम्मानजनक स्थान मिलता है। उन्होंने आश्रय क्षेत्र की स्थापना में उनके द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए रोटरी क्लब काशी की सराहना की।

इस अवसर पर रोटरी क्लब काशी से अध्यक्ष आयुष्मान सुरेका, सचिव अरुण तिवारी, पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, संजीव कपूर, अक्षय मित्तल, बृजेश जैस्वाल, अजय खरे, अश्विनी श्रीवास्तव, सूरज अग्रवाल,राजीव अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5312


सबरंग