संकल्प द्वारा रामभक्त हनुमान की पूजा अर्चना कर भोग में खिचड़ी, मिष्ठान एवं फल आदि अर्पित कर प्रसाद चौक स्थित प्रतिष्ठान ‘‘कन्हैयालाल गुलालचन्द्र सर्राफ’’ के सामने नगर में पधारे दक्षिण भारतीयों एवं बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों में वितरित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य श्री राजकुमार टिबड़ेवाल एवं सभी सहयोगियों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियो में प्रसाद वितरित किया। उन्होने बताया कि,‘‘ काशी में अन्नदान अत्यन्त पुण्य का काम है। आज के दिन का आरम्भ इस पवित्र कार्य हुआ इस बात की अत्यन्त प्रसन्नता है। प्रसाद वितरण कर हमे बहुत खुशी मिलती है । सभी लोग यहां प्रसाद प्राप्त कर आर्शीवाद एवं साधुवाद देते दिख रहे हैं। सभी सहयोगी उत्साहपूर्वक प्रसाद वितरण कार्यक्रम में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस कार्य मे सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। संकल्प परिवार के इस महान कार्य में अपना सहयोग देकर आनन्द का अनुभव कर रहा हूं।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि आज श्रीरामभक्त हनुमान जी का पूजन-अर्चन कर मिष्ठान एवं फल आदि का भोग लगाकर सभी की मंगलकामना के साथ प्रार्थना की गयी और नगर में पधारे दक्षिण भारतीयों एवं बाबा विश्वनाथ धाम आने वाले भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। आगे उन्होने बताया कि इस पुनीत कार्यक्रम का स्थायी संचालन शीघ्र करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है उन्होने सभी समर्थजनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सर्व कल्याण हेतु चलाया जा रहा यह कार्य, आप सभी के सहयोग से ही संम्भव है। हमे विश्वास है कि आपका सहयोग इस पुनीत कार्य के लिए संस्था को सदैव प्राप्त होता रहेगा। जिससे काशी आने वाले एवं क्षेत्रीय लोग लाभान्वित होते रहेंगे।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से आलोक जैन, गिरधर अग्रवाल (मद्रास क्लाथ स्टोर), संगीता जैन, मृदुला अग्रवाल, राशी जैन, रूपल जैन, लव अग्रवाल, विष्णु कुमार जैन, अभय, प्रमोद, अमित, भैयालाल, मनीष, रामूू एवं केदार जी उपस्थित रहे।