MENU

स्‍व. मुलायम सिंह यादव के जयंती पर सपाई करेंगे दीपदान के साथ पदयात्रा



 18/Nov/22

समाजवादी के संस्‍थापक स्व. मुलायम सिंह यादव के जयंती पर इस बार सपाई रविदास घाट पर दीपदान कर देश बचाओ देश बनाओ पदयात्रा का शंखनाद करेंगे। पदयात्रा वाराणसी नगर से शुरू होकर ग्रामीण विधान सभाओ में भ्रमण करेगा। पदयात्रा की सफलता के लिए आज समाजवादी पार्टी जिला/महानगर कार्यालय अर्दली बाजार में आगामी 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी के संरक्षक परम श्रद्धेय स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जयंती एवं जनपद वाराणसी से शुरू हो रहे देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा के द्वितीय चरण की सफलता के लिए तैयारी बैठक की गई। जिसने पार्टी के सभी विधानसभाओं से नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया कि नेता के जयंती के दिन पार्टी के नेता व कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा में सादगी के साथ नेता की जयंती को मनाएंगे और गरीबों एवं जरूरतमंदों में कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण करेंगे। इसके साथ ही सायंकाल होने पर नेताजी की याद में दीपदान करेंगे। देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा का द्वितीय चरण भी उसी दिन से आरंभ होगा। उसके लिए भी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में उपस्थित नि : जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि अभी तक हर वर्ष हम लोग नेता जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया करते थे। लेकिन इस बार नेताजी हम लोगों के बीच में नहीं हैं इसलिए हम लोग उनके जन्मदिन को जयंती के रूप सादगी के साथ मनाएंगे व नेताजी के जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता गरीब व जरूरतमंदों के बीच उनके जरूरत की चीजों को वितरित व रक्तदान करेंगे एवं शाम 5:00 बजे राजघाट स्थित भैसासुर घाट के पास रविदास रविदास घाट पर 25000 दीप जलाकर दीपदान करेंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नि:महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहां की नेताजी के जयंती के अवसर पर देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ होगा। यह पदयात्रा 22 नवंबर को शाम 5:00 बजे भैसासुर घाट के पास रविदास घाट से शुरू होगा जो विशेश्वरगंज, मैदागिन, लोहटिया, कबीर चौरा होते हुए बेनियाबाग पार्क में स्थित राज नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त होगा। अगले दिन 23 नवंबर सुबह 10:00 बजे यह पदयात्रा रथयात्रा चौराहा शुरू होगा। जो लंका, मालवीय जी के प्रतिमा तक माल्यार्पण कर समाप्त होगा ।

बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा के प्रभारी अभिषेक यादव ने बताया कि यह पदयात्रा पिछले 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के दिन शुरू किया गया था । यह पदयात्रा लगभग 2 महीने तक पूर्वांचल के विभिन्न जिलों बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही होते हुए वाराणसी पहुंचा था। वाराणसी में सेवापुरी व रोहनिया विधानसभा में पदयात्री पदयात्रा कर चुके है। नेताजी के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण यह पदयात्रा रोहनिया में रोक दी गई थी। जिसको पुनः नेताजी के जयंती के अवसर पर शुरू किया जा रहा है। इस पदयात्रा का उद्देश्य समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता के बीच में पहुंचाना और भारतीय जनता पार्टी के कुनीतियों जैसे महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध जैसे तमाम मुद्दों को जनता के बीच में रखना है ताकि देश की जनता यह जान सके कि जिस महंगाई व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वर्तमान भाजपा सरकार सत्ता में आई है उसके आने के बाद कई गुना महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ गया है।

बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, संचालन महानगर महासचिव जितेंद्र यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया।

 

 

बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री जिला महासचिव आनंद मौर्य, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, वरिष्ठ नेता अतहर जमाल लारी, डॉ. उमाशंकर सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा श्रीमती पूजा यादव, आनंद मोहन गुड्डू, अखिलेश मिश्रा, अमरदेव यादव, हर्ष राजभर, प्रदीप जायसवाल, सत्य प्रकाश सोनकर, अजय चौधरी, दिलीप कश्यप, समीम अंसारी, पूर्व पार्षद वरुण सिंह, संजय मिश्रा, सोभनाथ यादव, राज बहादुर पटेल, प्रशांत सिंह पिंकू, कृष्ण मोहन यादव, संजय प्रियदर्शी, शंभू नाथ बाटुल, गोविंद पटेल, रविकांत विश्वकर्मा, दीना गुप्ता, महेंद्र सिंह शक्ति, दीप चंद गुप्ता, सुभाष पाल, गोपाल पांडेय, अखिलेश यादव, प्रदीप मोदनवाल, शहाबुद्दीन अंसारी, नत्थू सोनकर, अब्दुल कलाम कुरेशी, मोहम्मद आलम, मानसिंह राजभर, निसार बाबा, शमा परवीन, तरन्नुम, शबनम बीवी, महेश यादव, अजय सोनकर, संतोष सिंह, करीमुल्लाह अंसारी, संजय यादव, मनोज यादव, रितेश केसरी, सुलाब राजभर, रामकुमार यादव, सत्यनारायण यादव, सचिन प्रजापति, लव कुश पगड़ी व संतोष पाल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किये।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1185


सबरंग