MENU

एनडीआरएफ महानिदेशक अतुल करवल ने वाराणसी में आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायज़ा



 17/Nov/22

वाराणसी NDRF 11 वीं वाहिनी मुख्यालय के दो दिवसीय दौरे पर आये महानिदेशक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल अतुल करवल ने कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा की अगुवाई में वाराणसी इकाई की तैयारियों का जायज़ा लिया ।

इस दौरान वाहिनी मुख्यालय के परिसर का भ्रमण किया गया और आपदा बचाव के उपकरणों, जवानों के प्रशिक्षण व तैयारियों का जायज़ा लिया गया। एनडीआरएफ की बोट के माध्यम से नमो घाट से दशाश्वमेध घाट तक गंगाजी में दौरा किया गया। डूबते हुए लोगों व घायलों के उपचार में संजीवनी बनने वाली वाटर एम्बुलेंस का भी निरिक्षण किया गया। उसके उपरांत दशाश्वमेध घाट पर विश्ब प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए और गंगाजी का दुग्धाभिषेक भी किया। महोदय द्वारा साहुपुरी चंदौली स्थित एनडीआरएफ कैंप का भी दौरा किया गया और स्मृति स्वरूप पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया।

चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल भवन में समस्त कार्मिकों के लिए सैनिक सम्मलेन का आयोजन किया गया। जहाँ वे सभी जवानों से रू-ब-रू हुए। महोदय ने मंच से सभी बचावकर्मियों से अपील की वे और अधिक सशक्त होकर प्रशिक्षण में बढ़ चढ़ कर भाग लें और शारिरिक एवं मानसिक दक्षता में सामंजस्य बनाते हुए बल के मान सम्मान को यूँ ही बढाकर रखें। महानिदेशक के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ के बचाबकर्मी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहें है और बाढ़, भूकम्प, सुनामी, चक्रवात जैसे प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं रेल हादसे, सीबीआरएन आदि आपदाओं में जन मानस की सेवा में अग्रसर हैं।

महोदय के दौरे का उद्देश्य एनडीआरएफ वाराणसी की आपदाओं को लेकर तैयारी का जायज़ा लेना और जवानों में नई उर्जा और उत्साह का संचार करना है। जिससे हर एक बचावकर्मी कठिन से कठिन आपदाओं में सहज रहकर आम जन की समर्पित भाव से सेवा कर सके।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6608


सबरंग