भाजपा के साथ गठबंधन कर पहली बार राज्य की राजनीति में छह सीटों के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाली ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी नें चुनाव में इस आंशिक सफलता के तुरंत बाद गठबंधन की भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व पर लगातार हमलावर रहे । उन्होंनें अपनी इस जीत को गठबंधन के कारण मिली जीत न मान कर इस जीत को व्यक्तिगत अपनी जीत मान लिया । ओम प्रकाश राजभर नें अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ती गठबंधन के भारतीय जनता पार्टी से पूरी होती न देख मुखर बगावत करते हुए भाजपा का हर स्तर पर विरोध करना प्रारंभ कर दिया । गठबंधन तोड़ने की धमकी के साथ लोकसभा में भी सीटों की मांग प्रारंभ कर दी, पर ओम प्रकाश राजभर के आशा के विपरीत उनके इस धमकी को भाजपा नें कोई तवज्जो नहीं दिया ।
आज उनकी पार्टी से अकेले दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जब कईयों नें खुद या नामांकन रद्द होने के बाद या तो चुनाव से अलग हो गए है या कांग्रेस, सपा, बसपा या अन्य दल को समर्थन दे चुनाव में मात्र कोरम पूरा कर रहें है ।
वाराणसी में अपने प्रेस वार्ता के दौरान जहां यह माना कि वो सिर्फ अपने अस्तित्व के लिए यह चुनाव लड़ रहे है तो यह भी माना कि उत्तर प्रदेश में वो भाजपा के साथ गठबंधन में रहेंगे । उनहोंने आज भाजपा पर कटाक्ष की जगह मुद्दों की बात करते हुए कहा कि यहां शिक्षा सबको उपलब्ध हो, प्रदेश में शराब बंदी हो, 27% अति पिछड़ों को आरक्षण का लाभ मिले यह कोई नहीं आवाज उठाता । उन्होने कहा हम लोकसभा में जीते या हारे पर इन मुद्दों पर वो संघर्ष करते रहेंगे ।