MENU

वाराणसी कमिश्नरेट में अब होंगे 3 जोन, काशी और वरूणा के साथ अब गोमती जोन भी होगा



 16/Nov/22

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का दायरा ग्रामीण क्षेत्रों तक भी फैल गया है, ग्रामीण पुलिस को खत्म कर अब पुलिस कमिश्नरेट के तीसरे जोन के रूप में गोमती जोन बनाया गया है। वहीं ग्रामीण के विलय के बाद वाराणसी कमिश्नरेट में अब 3 जोन होंगे, काशी और वरुणा के साथ अब गोमती जोन भी होगा। काशी जोन में कोतवाली दशाश्‍वमेध, भेलूपुर और चेतगंज सर्किल होगा। तो वहीं वरुणा जोन में कैंट, सारनाथ और रोहनिया सर्किल होगा। इसके अलावा नवसृजित गोमती जोन में पिंडरा और राजातालाब सर्किल होगा। कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत अब पुलिस थाने होंगे, काशी जोन में 13, वरुणा जोन में 10 और नवसृजित गोमती जोन में 7 थाने होंगे। शहर का रोलर इलाका पुलिस कमिश्नरेट में शामिल होने के बाद अब सर्किल एसीपी के पदों को भी बढ़ाया जाएगा। इसके साथ गोमती दौर में भी डीसीपी को जोन का प्रमुख अधिकारी बनाया जाएगा।

वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन में कोतवाली रामनगर, आदमपुर, महिला थाना, लंका, भेलूपुर, चितईपुर, दशाश्‍वमेध, लक्सा, चौक, चेतगंज, जैतपुरा और सिगरा थाने हैं। वरुणा जोन में कैंट, शिवपुर, लालपुर, पांडेयपुर, सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर थाना, रोहनिया, मडुआडीह और लोहता थाने हैं। वही नवसृजित गोमती जोन जो पहले ग्रामीण क्षेत्र हुआ करता था अब उसमें बड़ागांव, फूलपुर, सिंधोरा, राजातालाब, मिर्जामुराद, कपसेठी और जनता थाने है


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6237


सबरंग