MENU

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन



 15/Nov/22

इनरव्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल का मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन वर्षा विनय कुमार ने विजिट किया और सत्र 2022-23 में क्लब द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया।

इस मौके पर होटल डायमंड भेलूपुर में आयोजित कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत क्लब के सेक्रेटरी सुमित्रा सिंह द्वारा प्रेसिडेंट नीलम गुप्ता को कालर पहनाने के बाद इनरव्हील प्रार्थना से हुआ। जिसके बाद प्रेसिडेंट नीलम गुप्ता ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों से डिस्टिक चेयरमैन को अवगत कराया।

इस मौके पर इनरव्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन वर्षा विनय कुमार ने महिला स्वावलंबन को प्रोत्साहित करते हुए 2 महिलाओं को ई-रिक्शा, एक महिला को ठेला एवं एक महिला को सिलाई मशीन प्रदान किया । साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर 10 मेधावी छात्र छात्राओं को स्कूल बैग व स्टेशनरी आदि प्रदान किया गया।

इससे पूर्व यात्रा की औपचारिक शुरुआत में शिवाला क्षेत्र में हर्बल हैंड मेड धूप बनाने वाली महिलाओं से मुलाकात की और उनके कार्य, क्लब द्वारा मिल रहे सहयोग एवं उनके द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट की गुणवत्ता व सेल की जानकारी प्राप्त की। जहां महिलाओं ने बताया कि हैंड मेड होने के कारण वो हर्बल धूप की डिमांड के अनुरूप कम ही प्रोडक्शन कर पाती हैं। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस कार्य से जुड़ने का आह्वान किया। जिससे हर्बल प्रोडक्ट्स के उत्पादन को बढ़ाकर लोगों को सुगमता से सुलभ कराया जा सके।

इस मौके पर प्रमुख रूप से इंदू सिंह, रोली खन्ना, गीतू मेहरोत्रा, संगीता साह, कविता बजाज, रमन गर्ग, आशा अग्रवाल, ममता द्विवेदी, अर्चना वाजपेयी सहित अन्य क्लबो की पदाधिकारी मौजूद रही।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2848


सबरंग