MENU

धान खरीद केन्द्र पर अनियमितता करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : डीएम



 15/Nov/22

जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा बड़ागांव ब्लाक क्षेत्र के चूरापुर गांव स्थित धान खरीद केन्द्र का अचानक निरीक्षण किया गया।

केन्द्र के सचिव प्रशांत सिंह से सीरियल नम्बर लगाने के बाबत पूछताछ की और धान खरीद से सम्बन्धित टोकन रजिस्टर में दर्ज किसानों के नाम पते के साथ उनका मोबाइल नम्बर लिखने का निर्देश दिया। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि सीरियल नम्बर जम्प नहीं किया जाय, उन्होंने एक मोबाइल नम्बर पर डिप्टी आरएमओ से काल कराया तो वह किसान वहां पर मौजूद मिला।

जिलाधिकारी ने सचिव से रजिस्टर में नम्बर लगायी हुई शांति देवी के नाम देख कर पूछा कि क्या इनको सूचना दी गयी, आपको कब आना है सचिव ने कहा नहीं, जिस नाराजगी जाहिर करते हुए लिखित चेतावनी देने का निर्देश दिया। धान खरीद केंद्र पर ड्यूटी में लगाये गये लेखपाल मनीष कुमार द्वारा भी कार्य में लापरवाही किये जाने पर लिखित चेतावनी देने का निर्देश दिया।

प्रतिदिन 300 कुंटल खरीद का लक्ष्य कि जानकारी करते हुए डिप्टी आरएमओ से पूछा तो उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में केवल 60 कुंटल ही धान खरीद हुई जिसपर लक्ष्य के सापेक्ष खरीद करने और व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। जिस किसान की धान खरीद हो जाय तो रजिस्टर में उसपर लाल निशान लगाने और नोटिस बोर्ड पर प्रतिदिन के उपलब्ध खाली बोरों की संख्या लिखवाने का निर्देश दिया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7648


सबरंग