MENU

बाल विद्यालय स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाई गई पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती



 14/Nov/22

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी, रामनगर, वाराणसी में सोमवार को बाल दिवस (पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती) का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

सर्वप्रथम उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय व महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल दिवस के अवसर पर खाने-पीने की विभिन्न सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल पर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक व शिक्षक शिक्षिका तथा कर्मचारियों ने सामान को खरीद कर खाया और खूब आनंद उठाया। बच्चों द्वारा फुलकी, चाऊमीन, पास्ता, झालमुड़ी, चना जोर गरम, बिस्कुट, नमकीन, कॉफी आदि खाद्य सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया।

उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी खूब सराहना की तथा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के बारे में बच्चों को बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी प्रशंसा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अनीता पांडेय ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती किरन शर्मा, सोनिया मिश्रा, चंद्रदीप सिंह, श्वेता पांडेय, राजू, हरेंद्र पांडेय, दीपक मिश्रा, पीयूष दुबे आदि शिक्षक शिक्षिका, अभिभावक व कर्मचारी मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2028


सबरंग