वाराणसी। राज राजेश्वर कार्त्यवीर सहस्रबाहु भगवान श्री अर्जुन की अति भव्य शोभायात्रा रविवार दोपहर 12:00 बजे वाराणसी के नाटी इमली स्थित गणेश मंडपम से निकाली गई ।
शोभायात्रा का आयोजन माननीय रवींद्र जायसवाल,स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री(स्वतन्त्र प्रभार), श्री मनोज जायसवाल , जायसवाल क्लब के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष, के निर्देशन में हुआ । शोभायात्रा में पीले रंग की पताकाओ से सुसज्जित सहस्रबाहु रथ के आगे माउन्टेड पुलिस के गार्ड सुरक्षा के लिए चल रहे थे । पीछे डमरू दल अपनी एक मनमोहक परफोर्मेस दे रहा था । बैंड बाजे के साथ 12 अक्षय ऊर्जा संचालित गाड़ियों पर समाज की महान विभूतियों के जीवंत कट आउट के माध्यम से उनके बारे में जानकारी भी दी गई ।
शोभायात्रा गणेश मंडपम नाटी इमली से शुरू होकर राम कटोरा, प्रदीप होटल मोड़, लहुराबीर, चेतगंज, बेनियाबाग, गिरजाघर गोदौलिया, बांसफाटक, चौक, मैदागिन, कबीरचौरा, पिपलानी कटरा होते हुए रामकतोरा के रास्ते पुनः गणेश मंडपम पहुंचा । हैहय वंशीय कल्चुरी समाज के विभिन्न संघटक उपजातीय समूहों ने बड़े ही धूम धाम और संजीदगी से समाज के अग्रणी सदस्यो ने जगह जगह फूल मालाओं और पेय पदार्थो के साथ स्वागत किया और वैश्य समाज की एकता का ज्वलत व अनुकरणीय उदाहरण पेश कर बड़ा संदेश दिया।
माननीय रवींद्र जायसवाल, राज्यमंत्री, श्री रमेश जायसवाल, विंधायक , दीन दयाल उपाध्याय नगर, श्री मनीष जायसवाल, विधायक पडरौना सहित श्री मनोज जायसवाल, श्री विजय जायसवाल, श्री विशाल जायसवाल, श्री ईशान राम जायसवाल, श्री जमुना दयाल गुप्ता, श्री रामेश्वर दयाल गुप्ता , श्री मुरलीधर जायसवाल, श्री शरद जायसवाल, श्री रमेश जायसवाल (हाइडिल), श्री विजय प्रकाश जायसवाल, श्री संजय जायसवाल जघई, श्री जनार्दन जायसवाल नारायणपुर, श्री अखिलेश जायसवाल, श्री गोपाल जायसवाल , आकाश जायसवाल, अमन जायसवाल, अजय जायसवाल, भरत जायसवाल, अमित राज जायसवाल, मुरली मनोहर जायसवाल, संजीव जायसवाल, राजकुमार जायसवाल , लक्ष्मी नारायण जायसवाल, हेमंत जायसवाल, रंजन जायसवाल, रोहन जायसवाल, श्रीमती रीना जायसवाल, श्रीमती स्वाति जायसवाल, श्रीमती मुस्कान जायसवाल, श्रीमती राजेशवरी जायसवाल, सी ए प्रगति जायसवाल की सक्रिय भागीदारी के साथ 2000 स्वजातीयो के समूह ने आनंद और उल्लास के साथ भव्य शोभायात्रा के साथ 6 किमी का रूट तय किया ।