MENU

सनबीम लहरतारा के आदित्य और देवांश बने यू-जीनियस क्वीज़ के नेशनल चैम्पियन



 10/Nov/22

यूनियन बैंक आफ़ इंडिया द्वारा आयोजित क्वीज़ में 26 शहरों के 100 से अधिक विद्यालय को पछाड़कर जीते 1 लाख की धनराशि

प्रतिष्ठित यूनियन बैंक आफ़ इंडिया द्वारा आयोजित यू-जीनियस क्वीज़ प्रतियोगिता के राष्ट्रीय चैम्पियन बन कर एक बार फिर सनबीम लहरतारा के छात्र आदित्य जायसवाल एवं देवांश गुप्ता ने काशी का मान बढ़ाया है. जनपद स्तर एवं प्रदेश स्तर में जीत दर्ज कराते हुए ये दोनों मेधावी छात्र मायानगरी मुम्बई में आयोजित फाईनल राउण्ड में शिरकत करने पहुंचे. विख्यात क्वीज़ मास्टर पिकब्रेन द्वारा संचालित क्वीज़ में अपने मेधा कुशलता का परिचय देते हुए, 26 शहरों के 100 से अधिक विद्यालय के प्रतिभागियों को पछाड़कर सनबीम लहरतारा वाराणसी के यह दोनों प्रतिभाशाली छात्र नेशनल चैम्पियन बने. फाईनल राउण्ड में सनबीम लहरतारा वाराणसी के अलावा बैंगलोर, मैंगलोर, जयपुर, भुवनेश्वर एवं कानपुर शहर के विद्यालयों के छात्र उपस्थित रहें

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन बैंक आफ़ इंडिया समूह के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सुश्री मणीमेखलाई उपस्थित रहीं एवं सनबीम लहरतारा के आदित्य एवं देवांश को विजेता होने पर चमचमाती ट्राफी के साथ एक लाख रुपये, प्रमाण पत्र एवं अन्य उपहार भेंट किया। इस अवसर पर विजेता बच्चों के मार्गदर्शक संजीव मिश्रा भी उपस्थित रहे

इस अवसर पर अपार हर्ष अभिव्यक्त करते हुए सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक एवं निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने विजयी आदित्य एवं देवांश के साथ साथ उनके माता-पिता, सनबीम लहरतारा परिवार और मेंटर संजीव मिश्रा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे देश का भविष्य है और अपने जीत और जीत के प्रति समर्पण भाव से वो हमें आश्वस्त कर रहे हैं कि हमारे देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। उनके माता पिता का विद्यालय परिवार के प्रति अटूट विश्वास हमें ऐसे आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर उप निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय का अस्तित्व बच्चे ही सुनिश्चित करते हैं हम बहुत खुश है कि हमारे बच्चे हर रोज़ नया आयाम तैयार कर रहे हैं

समूह के मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक ने इस जीत को बच्चों के लगन की जीत कहा है।

बच्चों का विद्यालय में यशमय स्वागत प्रधानाचार्या श्रीमती परवीन क़ैसर ने किया

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9837


सबरंग