MENU

हैदराबाद में राष्ट्रीय मास्टर्स वूमेंस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नीलू मिश्रा ने 50 प्लस आयु वर्ग में 300 mtr हर्डल रेस में जीता स्वर्ण पदक 



 09/Nov/22

हैदराबाद में आयोजित द्वितीय महिला नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जो कि मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया  द्वारा आयोजित की जा रही है ।नीलू मिश्रा ने 50 वर्ष की आयु वर्ग में 300 mtr हर्डल में नया मीट रिकॉर्ड बनाया इसके पूर्व गोवा में आयोजित प्रथम नेशनल प्रतियोगिता में  1.25 सेकंड  का रिकॉर्ड था । नीलू  मिश्रा ने 1.21 सेकंड में 300 mtr हर्डल की दौड़  लगाकर 50 वर्ष की आयु में पर्सनल बेस्ट के साथ-साथ नया मीट रिकॉर्ड बनाया इसके पूर्व नीलू मिश्रा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 84मेडल जीत चुकी है यह उनका 85 व मेडल था ।

 इस प्रतियोगिता में 6 नवंबर को  80 मीटर हर्डल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी । नीलू मिश्रा महिला बाल विकास विभाग नगर में कार्यरत है।

साथ ही भारत निर्वाचन आयोग एवम महिला कल्याण विभाग की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की वाराणसी की ब्रांड एम्बेसडर है। 

नीलू मिश्रा ने बताया कि हर महिला को अपनी  दैनिक जिम्मेदारी के साथ अपने फिटनेस पे जरूर ध्यान देना चाहिए। महिलाए फिट रहेंगी तो वो दैनिक जीवन की सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पाएंगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3103


सबरंग