विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अन्तर्गत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य महिला पी.जी. कॉलेज वाराणसी में आयोजित हुआ। ये कार्यक्रम 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2022 तक चलेगा। अपर जिलाधिकारी नगर श्री गुलाब चंद्र, स्वीप कोआर्डिनेटर डॉ0 बाला लखेंद्र तथा स्वीप आइकॉन सुश्री नीलू मिश्रा अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर अर्चना दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रधानाचार्य डा0 अर्चना दूबे ने अतिथियों का स्वागत किया। कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया तथा कालेज के छात्र-छात्रा मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित किया। छात्रा अर्चना यादव ने गीत के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक किया।
आज मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त पदाभिहित स्थलों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर किया गया। प्रकाशित अवधि में मतदाता सूची निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर श्री गुलाब चंद्र अपर जिलाधिकारी नगर ने कहा कि आज से बूथ लेविल आफिसर द्वारा घर-घर जाकर 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले या छूटे हुए मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु फार्म 6 व मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म 7 तथा किसी नाम में त्रुटि होने पर शुद्ध किये जाने, स्थान परिवर्तन तथा पहचान पत्र खोने/नष्ट होने के कारण दोबारा बनवाये जाने हेतु फार्म 8 पर दावा/आपत्ति प्राप्त करेगें। बीएलओ द्वारा उक्त के अतिरिक्त निर्वाचक नामावली में विद्यमान मतदाताओं के स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर फार्म-6बी पर प्राप्त करते रहेंगे। आयोग द्वारा दिनांक 12, 20, 26 नवम्बर व 4 दिसम्बर 2022 को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें बीएलओ अपने अपने बूथों पर 10 बजे से 4 बजे तक उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करेगें।
अपर जिलाधिकारी नगर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, अपमार्जित एवं संशोधित करने हेतु अपने बीएलओ से सम्पर्क करे या आनलाइन एनवीएसपी, वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते है।
संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर डॉक्टर बाला लखेंद, श्रीमती अर्चना दुबे एवं श्रीमती प्रतिभा यादव ने किया। इस अवसर पर श्री गुलाब चंद्र अपर जिलाधिकारी नगर उदय भान सिंह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 389 वाराणसी दक्षिणी स्वीप कोआर्डिनेटर डॉ.बाला लखेंद्र स्वीप आई कांन सुश्री नीलू मिश्रा कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती अर्चना दुबे एवं इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा यादव एवं निर्वाचन कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण एवं कालेज की छात्राएं उपस्थित थीं।