निकाय चुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीन-तीन विधायकों को हर जिले का प्रभारी बना कर भेजा है। प्रभारीगण अपने-अपने जिलों में जाकर वहां की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को देंगे। इसी क्रम में वाराणसी नगर निगम/निकाय चुनाव के प्रभारीगण मनोज पाण्डेय मुख्य सचेतक विधानमंडल दल विधायक ऊँचाहार, आरके वर्मा विधायक प्रतापगढ़ एवं जाहिद बेग विधायक भदोही द्वारा पार्षद पद के दावेदारों एवं महापौर पद के दावेदारों से आवेदन लिया गया। इसके साथ ही पार्षद एवं महापौर पद के दावेदारों के साथ प्रभारियों द्वारा गहन मंत्रणा एवं विचार विमर्श किया गया। नगर निगम चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने बताया कि पार्षद पद के लिए 472 एवं महापौर पद के लिए 18 लोगों ने आवेदन किया है। सभी लोगों से बात कर उनकी दावेदारी पर विचार किया गया है। पार्टी आगामी नगर निगम निकाय चुनाव में उन्हीं लोगों को प्रत्याशी बनाएगी जो पार्टी के आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं और पार्टी के बूथों पर पार्टी का काम किये हों। साथ ही उनकी तैयारी पुख्ता हो वोटर लिस्ट बढ़ाने में भी उनका योगदान रहा हो। उन्होंने बताया कि लगभग सभी लोगों से बात हो गई है प्रत्येक वार्ड में 3 लोगों का पैनल बनाकर लिस्ट तैयार कर लिया गया है। आरक्षण आने के बाद उसमें से योग्य प्रत्याशी का चयन कर लिया जाएगा। महापौर पद के लिए 18 लोगों ने आवेदन किया है इसकी भी सूची बना ली गई है। जो लखनऊ जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी। आरक्षण आने के बाद प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। पार्टी महापौर पद पर उसी को प्रत्याशी बनाएगी जो जनता के बीच में रहा हो और पार्टी के आंदोलनों एवं नीतियों को जनता के बीच में रखने का काम किया हो पार्टी पूरी मजबूती के साथ महापौर का चुनाव लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्वमंत्री मनोज राय धूपचंडी, जिला महासचिव आनंद मौर्य, महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव,पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, पूर्व प्रत्याशी दक्षिणी विधानसभा किशन दिक्षित, पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा श्रीमती पूजा यादव, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, वरिष्ठ नेता प्रदीप मौर्य, पूर्व मंत्री डॉक्टर बहादुर सिंह यादव, उमाशंकर यादव, पूर्वमंत्री रीबू श्रीवास्तव, डॉक्टर ओपी सिंह, अखिलेश मिश्रा, आत्माराम यादव, जितेंद्र यादव, विजय मौर्या डब्लू, लक्ष्मी कांत मिश्रा, हर्ष राजभर, विजय जायसवाल, ईशान श्रीवास्तव, दीप चंद गुप्ता, वरुण सिंह, सत्य प्रकाश सोनकर, अतहर जमाल लारी, हरीश नारायण सिंह, सुनील सोनकर, राजकुमार यादव, अनवारूल हक अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।