MENU

सांसद निरहुआ के खिलाफ परिवादी ने कोर्ट में दाखिल किया साक्ष्य सुनवाई के लिए 14 नवंबर की तारीख नियत



 05/Nov/22

विवादित बयानबाजी कर यादव समाज को बांटने का आरोप

वाराणसी। चंदौली जनपद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित व अमर्यादित बयानबाजी करके यादव समाज को बांटने के मामले में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के खिलाफ अदालत में दाखिल परिवाद में शुक्रवार को परिवादी की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट/एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत में दाखिल इस परिवाद में अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 14 अक्टूबर नियत कर दी है।
प्रकरण के अनुसार चौबेपुर के छितौना गांव निवासी सुनील यादव ने अपने अधिवक्ता ओमप्रकाश यादव के जरिये अदालत में परिवाद दाखिल किया है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बीते 25 अक्टूबर को चंदौली जनपद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सासंद ने खुले मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विवादित व अमर्यादित बयानबाजी करके यादव समाज को बांटने की कोशिश की। सांसद के इस बयान से देश-विदेश में रहने वाले यादव समाज के लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंची है। वहीं सासंद के इस बयान के बाद समाज के अन्य लोगों द्वारा टिप्पणी की जा रही हैं। जिससे यादव जाति के लोग मर्माहत है। अदालत से सांसद के इस प्रकार द्वारा किये गए गैर जिम्मेदाराना कृत्य के लिए उन्हें अदालत में तलब कसर दंडित किये जाने की मांग की गई हैं। अदालत ने इस मामले को बीते 3 नवंबर को प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करते हुए सुनवाई के लिए शुक्रवार की तिथि नियत की थी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7040


सबरंग