वाराणसी में शुक्रवार की सुबह आदमपुर थाना क्षेत्र के मालवीय ब्रिज, राजघाट से एक युवक अचानक गंगा नदी में कूदा और डूबते हुए हतोत्साहित होकर चीखने-चिल्लाने लगा। उसके चीखने आवाज़ सुनकर राजघाट स्थित एनडीआरएफ टीम और स्थानीय मल्लाह मौके पर तुरंत पहुंचे और संयुक्त प्रयास से उसे बचाकर बाहर निकाला गया। पीड़ित को अर्द्ध मूर्छित अवस्था में लाया गया और एनडीआरएफ की वाटर एंबुलेंस में ले जाकर नर्सिंग सहायक द्वारा चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त और स्थिति सामान्य होने पर उसे स्थानीय पुलिस के माध्यम से अग्रिम उपचार के लिए कबीर चौरा अस्पताल भिजवाया गया। युवक का नाम सन्नी है जो की चांदमारी वाराणसी का रहने वाला है जिसकी हालत अब स्थिर है।
एनडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही और मल्लाहों के संयुक्त प्रयास से युवक की जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने सराहना की व धन्यवाद प्रकट किया। विदित है कि कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों पर मोटर बोट की सहायता से पेट्रोलिंग करती रहती हैं जिससे किसी भी अप्रिय घटना के समय बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके। जिसमें वाटर एंबुलेंस टीम अपनी महती भूमिका निभाती है।