MENU

सांसद निरहुआ के खिलाफ़ वाराणसी कोर्ट में परिवाद दाखिल



 04/Nov/22

चंदौली जनपद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित व अमर्यादित बयानबाजी करके यादव समाज को बांटने के मामले में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के खिलाफ अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट/एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत में दाखिल अर्जी पर  प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करते हुए अगली सुनवाई चार नवंबर  की तिथि नियत कर दी।

प्रकरण के अनुसार चौबेपुर के छितौना गांव निवासी सुनील यादव ने अपने अधिवक्ता ओमप्रकाश यादव के जरिये अदालत में परिवाद दाखिल किया है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बीते 25 अक्टूबर को चंदौली जनपद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सासंद ने खुले मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विवादित व अमर्यादित बयानबाजी करके यादव समाज को बांटने की कोशिश की। सांसद के इस बयान से देश-विदेश में रहने वाले यादव समाज के लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंची है। वहीं सासंद के इस बयान के बाद समाज के अन्य लोगों द्वारा टिप्पणी की जा रही हैं। जिससे यादव जाति के लोग मर्माहत है। अदालत से सांसद के इस प्रकार द्वारा किये गए गैर जिम्मेदाराना कृत्य के लिए उन्हें अदालत में तलब कसर दंडित किये जाने की मांग की गई हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5653


सबरंग