MENU

देव-दीपावली पर एलबीएस एयरपोर्ट पर यात्रियों का डमरू दल से होगा स्वागत, 07 नवम्बर को एक दिन का स्थानीय अवकाश हुआ घोषित



 03/Nov/22

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने पुलिस आयुक्त, मंडल रेल प्रबंधक, निदेशक लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, स्टेशन निदेशक रेलवे कैंट, प्रोटोकॉल, नगर, प्रशासन, एसडीएम पिंडरा एवं सदर तथा उप निदेशक पर्यटन को पत्र लिखकर जनपद वाराणसी में आगामी देव-दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में 06 व 07 नवम्बर को पूर्व बैठक में लिए गए। निर्णय के अनुरूप आकर्षक सजावट एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा है कि श्री लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर रंगोली सेल्फी प्वाइन्ट आदि की व्यवस्था कर जितने भी यात्री फ्लाईट से वाराणसी आयें, उन सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर उतरने के समय डमरू दल आदि से स्वागत कराया जाये। साथ ही एयरपोर्ट पर 07 नवम्बर को पूरे दिन रंगोली व अलग-अलग शिफ्ट में देव-दीपावली के दीये अलग-अलग पैटर्न में जमीन पर खुले स्थान पर रखकर देव-दीपावली जैसी व्यवस्था करायी जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि इससे कोई आग लगने की संभावना उत्पन्न न हो। एयरपोर्ट भवन पर 06 एवं 07 नवम्बर दो दिन बिजली की लड़ियां आदि लगाकर भवन को रौशन करने के लिए लाइटिंग व फसाड लाइटिंग भी करायी जाये। रेलवे स्टेशनों यथा-कैण्ट रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन, काशी रेलवे स्टेशन, वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन, सारनाथ रेलवे स्टेशन, शिवपुर रेलवे स्टेशन आदि पर यथासंभव खुले स्थान पर रंगोली बनायी जाये अथवा साज-सजावट की जाये। समस्त रेलवे स्टेशन भवनों पर 06 एवं 07 नवम्बर दो दिन बिजली की लड़ियां, फसाड लाइट आदि लगाकर भवन को रौशन करने के लिए लाईटिंग भी करायी जाये। एयरपोर्ट तथा कैंट व बनारस रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट, रेलवे, पर्यटन विभाग तथा पुलिस विभाग के समन्वय से पर्यटकों की जानकारी के लिए देव-दीपावली के पूर्ण विवरण सहित हेल्प डेस्क स्थापित कराया जाये, ताकि वे होटल, यातायात व्यवस्था, घाटों तक के पहुँच मार्ग, नावों की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समय आरती तथा लेजर शो आदि के समय की जानकारी दे सकें। यह हेल्प डेस्क 06 एवं 07 नवम्बर को स्थापित किया जाये तथा ऐसे स्थान पर लगाया जाये जहाँ पर यह यात्रियों को दिख सके। उन्होंने प्राथमिकता पर ससमय कार्यो को पूर्ण किये जाने पर जोर देते हुए कहा ताकि काशी में जितने भी श्रद्धालु/पर्यटक देव-दीपावली पर्व को देखने आयें, उन्हें काशी की एक अच्छी छवि मिल सके और ज्यादा से ज्यादा भविष्य में काशी आने के लिए आकर्षित हो सके।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की जनपद वाराणसी में 08 नवम्बर को चन्द्रग्रहण होने की वजह से देव-दीपावली का पर्व 07 नवम्बर (सोमवार) को मनाया जा रहा है। देव- दीपावली सबसे ज्यादा जनसहभागिता का त्योहार है, जिसे समस्त सरकारी अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य नागरिकों द्वारा काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि देव-दीपावली को देखने हेतु जनपद वाराणसी में काफी अधिक संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक आते हैं। महोत्सव समितियों से समन्वय करके इस पर्व की तैयारियों तथा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सरकारी विभागों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिलाधिकारी ने जनपद वाराणसी में 07 नवम्बर (सोमवार) को देव-दीपावली पर्व मनाये जाने के दृष्टिगत 07 नवम्बर (सोमवार) को एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश राजस्व विभाग के माल विभाग सहित समस्त शिक्षण संस्थानों (सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं यू०पी० बोर्ड/सीबीएसई बोर्ड/ आईसीएसई बोर्ड/डिग्री कॉलेज/संस्कृत विद्यालयों/कोचिंग संस्थानों/मदरसा/आंगनबाड़ी केन्द्र/आईटीआई/पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थाओं) पर लागू होगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9324


सबरंग